Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Lok sabha Chunav Date 2024: गाजियाबाद में इस तारीख को होगी वोटिंग, इस सीट पर कई बार रहा BJP का कब्जा

    Ghaziabad Lok Sabha Election schedule चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस में 2024 लोक सभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। गाजियाबाद में वोटिंग की तारीख की घोषणा हो चुकी है। जिले की सभी पांच विधानसभा के अलावा हापुड़ की धौलाना आंशिक क्षेत्र में कुल 2938845 मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 1622869 पुरुष और 1315782 महिला मतदाता दर्ज हैं।

    By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 16 Mar 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए इस तारीख को होगी ।

    डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही 2024 के महासमर की रणभेरी बज चुकी है। आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही कई राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान किया।

    इसी के साथ ही गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की तारीख भी घोषित हो चुकी है। यहां पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी। अभी तक यहां पर किसी भी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल

    अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, जिले की सभी पांच विधानसभा के अलावा हापुड़ की धौलाना आंशिक क्षेत्र में कुल 29,38,845 मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 16,22,869 पुरुष और 13,15,782 महिला मतदाता दर्ज हैं।

    ये भी पढे़ं- दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार कराएगी सर्वे; फिर होगी दुकान लगाने की अनुमति