Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापा ने तकिए से घोंटा मम्मी का गला', 5 साल के बेटे ने खोला मां के कत्ल का राज, मामा को रोकर बताया वारदात का सच

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Sun, 25 Aug 2024 06:58 PM (IST)

    Ghaziabad Murder Case गाजियाबाद में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला के पांच साल के बेटे ने वारदात का राज खोला है। मासूम बच्चे ने अपने मामा को रोकर बताया कि पापा ने ही तकिए से मम्मी का गला घोंटा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार पूछताछ की तो वारदात का पूरा सच सामने आ गया।

    Hero Image
    पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपित पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रूखसार उससे अक्सर झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर उसने 19 अगस्त की रात रूखसार का मुंह तकिए से दबाकर हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, 22 अगस्त को पिलखुआ के सद्दीकपुरा निवासी इमरान ने मसूरी थाने में सूचना देकर बताया था कि उसकी बहन रूखसार की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप रूखसार के पति शाहनवाज पर लगाया गया था।

    मासूम बेटे ने मामा को बताया हत्या का राज

    शाहनवाज ने रूखसार के स्वजन को दवा खाने से हुई मौत की जानकारी दी थी जिसके बाद महिला का दफीना कर दिया गया। दो दिन बाद रूखसार के पांच साल के बेटे उजैर ने अपने मामा को बताया कि पापा ने मम्मी के मुंह पर तकिया रखकर मारा था।

    पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव

    सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया। रविवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी आठ वर्ष पूर्व रूखसार से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी झगड़ा करती थी।

    यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Murder Case: आज सभी झूठ से उठ जाएगा पर्दा! संजय रॉय का चल रहा लाई डिटेक्टर टेस्ट

    बताया कि क्लेश समाप्त करने के लिए वह कुछ महीने अपनी ससुराल में भी रहा। पांच महीने से वह मसूरी के मुगल गार्डन इलाके में रह रहा है। घटना वाली रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- Sonipat Crime: बहन को ऑटो में बिठाकर लौट रहे शख्स को बदमाशों ने जमकर पीटा, फिर चाकू गोदकर उतार मौत के घाट