Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Murder Case: आज सभी झूठ से उठ जाएगा पर्दा! संजय रॉय का चल रहा लाई डिटेक्टर टेस्ट

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 25 Aug 2024 04:29 PM (IST)

    Kolkata Doctor Murder Case संजय रॉय के झूठ का आज पर्दाफाश हो जाएगा। कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट चल रहा है जिससे वो कई राज खोल सकता है। इससे पहले शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण किया गया। सीबीआई ने रॉय और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल समेत सात लोगों के लाई डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति मांगी थी।

    Hero Image
    Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता मर्डर केस में खुलेंगे कई राज।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Kolkata Doctor Murder Case आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय के झूठ का आज पर्दाफाश हो जाएगा। दरअसल, कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट चल रहा है, जिससे वो कई राज खोल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा

    अधिकारियों ने बताया कि दिन में दो और लोगों का कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय में परीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण किया गया। सीबीआई ने रॉय और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत सात लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति मांगी थी। 

    जांच में मिलेगी मदद

    इस टेस्ट को मुकदमे के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन निष्कर्ष एजेंसी को आगे की जांच के लिए दिशा प्रदान करते हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से कोलकाता आए पॉलीग्राफ विशेषज्ञों की एक टीम परीक्षण कर रही है।

    कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय डॉक्टर का शव मिला था। डॉक्टर के शव के पास मिले सीसीटीवी फुटेज और ब्लूटूथ डिवाइस के आधार पर रॉय को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कथित तौर पर कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था, जहां सुबह करीब 4 बजे शव मिला था।