Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में ABES कॉलेज के पास दर्दनाक घटना, दो लोगों की मौके पर मौत; मंजर देख कांप उठे लोग

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 03:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज के पास एक भयानक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक कुत्ते की भी मौत हो गई। दो गाड़ियों की ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज के सामने रेलवे ब्रिज के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क किनारे खड़ी ईको वैन में पीछे से आई सेलेरियो कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों कार में आग लग गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बाहर खड़ी थी सभी सवारी?

    वहीं, हादसे एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि स्टेपनी बदल रहा ईको वैन चालक की गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से मौत हो गई। हादसे के वक्त ईको वैन की स्टेपनी बदलने से सभी सवारी बाहर खड़ी थीं, जबकि सेलेरियो में बैठे सात लोगों में से तीन घायल हो गए। टक्कर लगते ही सेलेरिया में बैठे लोग तेजी से बाहर निकल गए, पर एक पालतू कुत्ता फंस गया था, जिसकी जलकर मौत हो गई। ईको वैन में सीएनजी सिलेंडर लगा था। इको वैन में एक सवारी के एक लाख रुपये भी जल गए हैं। 

    तेज रफ्तार सेलेरियो कार ने ईको में मारी टक्कर

    जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डीएमई पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर एबीईएस कॉलेज के सामने अमरोहा के जोया से आनंद विहार जा रही ईको वैन का टायर पंचर हो गया। ईको वैन में चालक समेत 11 सवारी बैठी थीं। टायर पंचर होने पर सभी सवारी उतर गई व चालक स्टेपनी लगाने लगा। उसके साथ कार सवार एक अन्य युवक भी आ गया। इस बीच पीछे से आई तेज रफ्तार सेलेरियो कार ने ईको वैन में जोरदार टक्कर मार दी। 

    बताया गया कि हादसे में एक युवक टक्कर लगने से वैन के नीचे आ गया, जबकि स्टेपनी बदल रहा चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत हो गया। ईको में टक्कर लगने पर आग भी लग गई जिससे कार के नीचे आया युवक आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि वैन चालक की पहचान बागपत के गांव चमरावल निवासी 33 वर्षीय राजबीर सिंह पुत्र धर्म सिंह के रूप में हुई है। 

    हादसे में घायल 

    सेलेरियो कार में फरीदाबाद के संजय कॉलोनी के शिवकुमार, उनकी पत्नी सुनीता, पुत्री बबीता, अनुज, अनुज की पत्नी व दो बच्चे सवार थे। हादसे में शिवकुमार व सुनीता के ज्यादा चोट आई हैं। सेलेरियो कार सवार सभी लोगों को नोएडा सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबीता का पैर जल गया है। बाकी लोग सुरक्षित हैं। जबकि ईको वैन में सवार कृष्ण कुमार, कासिफ, प्रीति, शिवम और दिव्या समेत 11 लोग सवार थे।

    यह भी पढ़ें- Haryana Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से पूर्व सैनिक और दो मासूम नातियों की मौत

    हादसा डीएमई पर खड़ी इको कार में पीछे से सेलेरियो कार द्वारा टक्कर मारने की वजह से हुआ है। दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। -प्रियाश्री पाल, कार्यवाहक एसीपी, वेव सिटी

    सीएनजी किट लगी गाड़ियों में बरतें सावधानी

    • वाहन में लगी सीएनजी किट की नियमित जांच और सर्विस कराना जरूरी है। लीकेज, पाइपिंग और वाल्व की हालत की जांच कराते रहें।
    • सिर्फ परिवहन विभाग से अप्रूव्ड व सर्टिफाइड सीएनजी किट ही लगवाएं 
    • दिन की शुरूआत में गाड़ी को पेट्रोल मोड में स्टार्ट करें और कुछ देर बाद सीएनजी मोड पर स्विच करें। इससे इंजन की लाइफ बढ़ती है। 
    • प्रत्येक तीन वर्ष में सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रो टेस्टिंग कराएं। 
    • सीएनजी किट लगी कार में धूम्रपान न करें और कभी भी सिलेंडर के पास आग न जलाएं
    • सीएनजी किट लगी कार को गर्मियों में खुली धूप में खड़ा करने से बचें