Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से पूर्व सैनिक और दो मासूम नातियों की मौत

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:24 PM (IST)

    हरियाणा के छारा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बुधवार शाम को पूर्व सैनिक और उनकी दो नातियों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों लोग बाइक पर सवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर नाना व दो नातियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। गांव छारा में बुधवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग पूर्व सैनिक और उनके दो नातियों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बाइक पर थे और ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।

    शव सिविल अस्पताल में रखे गए हैं। पोस्टमार्टम वीरवार को होगा। मृतकों में छारा गांव के भीम सिंह (60) और उनके नाती टिंकू (13) व हनी (8) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चार बजे भीम सिंह अपने दोनों नातियों के साथ बाइक पर सवार होकर नेशनल हाइवे-334बी की तरफ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब ये टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन पर चढ़े तो इसी दौरान ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। टक्कर से तीनों सड़क पर गिरे तो ट्राली से बुरी तरह कुचले गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

    घटना के बाद भाग निकला ट्रैक्टर चालक

    घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला। सूचना मिलते ही मांडौठी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नेशनल हाइवे की एंबुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची। तीनों के शव सिविल अस्पताल में लाए गए। तीनों के ऊपर से ट्रॉली का टायर गुजरा तो शरीर टुकड़ों में बंट गए।

    स्वजनों ने बताया कि मृतक भीम सिंह सेना से रिटायर थे। भीम सिंह की बेटी रीना का ससुराल जसराना में है। पिछले कुछ समय से वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहती है। दोनों बच्चे भी यहीं पढ़ते थे। घटना के बाद परिवार के साथ ही पूरा गांव में गम में डूब गया। भीम सिंह के बेटे सेना में हैं।

    जांच कर रही है पुलिस

    आसौदा थाना के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। आरोपित ट्रैक्टर चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज बसों में कर्मचारी अब बगैर वर्दी दिखे तो नपेंगे, अनिल विज ने दिया अल्टीमेटम