Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत, लोनी-शाहदरा रूट पर एसी ई-बस सेवा फिर से शुरू

    By Rahul Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 20 May 2025 11:22 PM (IST)

    लोनी से शाहदरा के लिए एसी ई-बस सेवा फिर शुरू हो गई है जिसका उद्घाटन विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। इस रूट पर रोजाना पाँच बसें चलेंगी जिससे दिल्ली जान ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोनी से शाहदरा दिल्ली एसी ई-बस का संचालन शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लोनी। लोनी से शाहदरा तक एसी ई-बस का संचालन फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस रूट पर रोजाना पांच बसें चलेंगी। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। वहीं विधायक ने शकलपुर गांव में कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए लोनी के इंदिरापुरी नंबर दो से दिल्ली के शाहदरा टर्मिनल तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का आभार जताया।

    लोनी क्षेत्र से हजारों लोग रोजाना दिल्ली आवागमन करते हैं, लेकिन उन्हें सुचारू और प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा की कमी खल रही थी। वहीं विधायक ने गांव शकलपुरा में 13 लाख से अधिक की लागत से खंड विकास निधि से बनने वाली सड़क के निर्माण का शुभारंभ किया।

    इस मौके पर पार्षद रोहित भारद्वाज, विनीता सिंह, सतीश पांचाल, भावना बिष्ट, राजीव पाहिवाल, परवीन शर्मा, वरुण धामा, मोहित सैन आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: DDA Flats: 'पहले आओ, पहले पाओ', बेहतर छूट के साथ फ्लैट बेचने की डीडीए का प्लान; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग