DDA Flats: 'पहले आओ, पहले पाओ', बेहतर छूट के साथ फ्लैट बेचने का डीडीए का प्लान; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपना घर आवासीय योजना 2025 की घोषणा की है जिसके तहत 7500 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। लोकनायकपुरम सिरसापुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस एलआईजी एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं जिनकी बुकिंग 27 मई से शुरू होगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट मिलेंगे और विभिन्न श्रेणियों में 15% तक की छूट भी दी जा रही है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी नई आवासीय योजना "अपना घर आवासीय योजना 2025" की घोषणा की है। एलजी वीके सक्सेना ने मंगलवार को राज निवास में योजना का ब्रोशर लॉन्च कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।
"सबका घर आवासीय योजना" और "श्रमिक आवासीय योजना" के बाद यह इस साल डीडीए द्वारा शुरू की जाने वाली तीसरी आवासीय योजना होगी। सक्सेना ने इन आवासीय योजनाओं के लिए विकसित एक समर्पित चैटबॉट सेवा भी लॉन्च की।
बुकिंग 27 मई से शुरू
नई योजना में लोकनायकपुरम, सिरसापुर और नरेला में EWS, LIG, MIG और HIG श्रेणी के फ्लैटों में कुल 7,500 घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बुकिंग 27 मई से शुरू होगी।
इसमें नरेला में HIG श्रेणी में 226 फ्लैट और नरेला और लोक कल्याणपुरम में MIG श्रेणी में लगभग 482 फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शेष 7,018 फ्लैट EWS और निम्न आय वर्ग (LIG) श्रेणियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट
इस योजना के तहत नरेला और लोकनायकपुरम में एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों पर 25 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 15 प्रतिशत छूट के बाद एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.2 करोड़ रुपये से 1.4 करोड़ रुपये के बीच है।
एमआईजी फ्लैटों के लिए कीमत 86 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है। स्थान के आधार पर निम्न आय वर्ग के फ्लैटों की कीमत 17 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के बीच है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 15 प्रतिशत छूट के बाद कीमत 11 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच है।
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, "नई शुरू की गई योजना सभी के लिए खुली है और 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर समावेशी और आकर्षक गृहस्वामी अवसर प्रदान करती है।"
उन्होंने आगे कहा, "एक दशक से अधिक समय तक घाटे में रहने के बाद, डीडीए ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में 1,371 करोड़ रुपये का प्रभावशाली अधिशेष दर्ज किया है। इस वर्ष का विशाल अधिशेष मुख्य रूप से विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में आवास इकाइयों की अभूतपूर्व बिक्री के कारण है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।