Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Mission: दिल्ली में चलेगा 'ऑपरेशन मिशन', नागरिकों से की गई ये अपील

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:21 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम ने जलभराव रोकने के लिए ऑपरेशन मिशन शुरू किया है। निगमायुक्त अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नालों की सफाई और विभिन्न विभागों के समन्वय पर जोर दिया गया। सभी 12 ज़ोन के जलभराव स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नागरिकों से एमसीडी हेल्पलाइन के माध्यम से समस्याओं की सूचना देने का आग्रह किया गया है ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

    Hero Image
    नालों की सफाई के लिए एमसीडी का ऑपरेशन मिशन। फाइल फोटो

    जागरण संवादादाता, नई दिल्ली। नालों की सफाई और वर्षा में जलभराव को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम ने अपने कार्य के लिए आपरेशन मिशन नाम दिया है। इसके तहत दिल्लीभर के एमसीडी के अधीन आने वाले नालों को समयपूर्व साफ किया जाएगा। इसको लेकर निगमायुक्त अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय बैठक निगम मुख्यालय में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां पर न केवल एमसीडी बल्कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी ), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए ), दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी ), दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईडीसी ), उत्तर रेलवे, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग सहित प्रमुख एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

    निगम के अनुसार बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना, जलभराव की समस्याओं पर चर्चा करना और पूरे शहर में नालों की प्रभावी सफाई सुनिश्चित करना था। बैठक इस बात पर भी केंद्रित रही कि सभी एजेंसियों के बीच सहयोग मजबूत रहे। साथ हीपूर्व वर्षों की चुनौतियों की समीक्षा कर मानसून की तैयारियों को और अधिक कारगर बनाना था।

    सभी 12 ज़ोन के चिन्हित जलभराव स्थलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सूत्रों के मुताबिक नालों की सफाई के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई। साथ ही जहां पर कोई अंतर-विभागीय समस्या आ रही है उसके लिए चर्चा की गई। सभी विभागों के प्रमुखों अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।

    साथ ही नालों की त्वरित सफाई, जलभराव वाले स्थानों की पहचान और जल निकासी के लिए समाधान पर चर्चा हुई। इसके साथ ही वर्षा के दौरान जलभराव होने पर अंतर विभागीय समन्वय कैसे हो इस पर चर्चा हुई। वहीं, जलभराव संभावित क्षेत्रों में आपातकालीन टीमें और मशीने व उपकरण तैनात करना था।

    बैठक में अश्वनी कुमार ने मानसून से पहले की तैयारी, समय पर समन्वय और सभी विभागों के बीच साझा जवाबदेही की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जलभराव से निपटने के सभी एजेंसियों के बीच समन्वय, सहयोग और सक्रिय क्रियान्वयन आवश्यक है।

    उन्होंने यह भी बताया कि निगम हो रहे कार्यों की प्रगति की नियमित निगरानी करेगा, समय-समय पर समीक्षाएं होगी और सभी विभागों के बीच समयबद्ध समन्वय सुनिश्चित करेगा ताकि जलभराव की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके।

    नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे जलभराव या नालों की सफाई से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना एमसीडी हेल्पलाइन या एमसीडी 311 ऐप के माध्यम से दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।