Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: अलग-अलग मामलों में दो की मौत, गाजियाबाद में फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिरा युवक

    Ghaziabad Road Accident गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से एक युवक बाइक समेत नीचे गिर गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में था। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 11 Jan 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    Ghaziabad News: फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Crime: शुक्रवार देर रात ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से एक युवक बाइक समेत नीचे गिर गया। जिला एमएमजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में लग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे घंटाघर से नए बस अड्डे की तरफ जाने वाली लेन पर एक युवक बाइक पर जा रहा था। फ्लाईओवर के बीच में युवक अचानक बाइक समेत नीचे आ गिरा।

    देर रात इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित

    घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान साहिबाबाद के जनकपुरी निवासी अवधेश कुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई।

    युवक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस (Ghaziabad Police) का कहना है कि युवक नशे में लग रहा था। शुरूआती जांच में बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से हादसा होना लग रहा है।

    हादसे में कार सवार महिला की हुई मौत

    वहीं पर एक दूसरे मामले में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम मुखर्जी पार्क के पास कार में टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो गई है। हादसे में कार सवार महिला की मृत्यु हो गई जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

    कविनगर थाने में अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कराया गया है। अटौर नंगला निवासी राकेश वर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा रोहित वर्मा और पुत्रवधु अंजलि जेपी अस्पताल से दवा लेकर अर्टिगा कार से घर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें: ढ़ाबे में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए युवक का वीडियो वायरल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत लिया एक्शन; गिरफ्तार

    मुखर्जी पार्क के पास कार में एक ट्रक ने मारी टक्कर 

    मुखर्जी पार्क की तरफ से उन्हें विवेकानंद फ्लाईओवर होते हुए आना था। मुखर्जी पार्क के पास कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पुत्रवधु की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर हालत में उनके बेटे को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर जा रहे UPSC छात्र की बैक कर रहे रोडवेज बस से कुचलकर मौत, घर का बुझा चिराग