दोस्त नहीं रहे दोस्त...विवाद सुलझाने आए युवक की पेचकस से गोदकर हत्या, कहानी दर्दनाक
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक युवक की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतक शिवम उर्फ छोटू (25 वर्ष) की हत्या दोस्त से झगड़े के बाद की गई थी। मूलरूप से फिरोजाबाद के डोरसा नारकी मोहल्ला निवासी शिवम उर्फ छोटू (25 वर्ष) अपने परिवार के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के भीमनगर में रहता था।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रविवार रात दोस्त से झगड़ा सुलझाने आए युवक की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक चर्च के पास लहूलुहान हालत में मिला। एमएमजी जिला अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या चाकू से गोदकर की गई
पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्या चाकू से गोदकर की गई है।
मूलरूप से फिरोजाबाद के डोरसा नारकी मोहल्ला निवासी शिवम उर्फ छोटू (25 वर्ष) अपने परिवार के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के भीमनगर में रहता था। शिवम गुरुग्राम में शराब की दुकान की कैंटीन में काम करता था।
रविवार को शिवम छुट्टी पर भीमनगर आया था। रात में उसका दोस्त मनीष उसे बुलाकर अपने साथ ले गया। देर रात करीब 10 बजे पुलिस ने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि वह घायल अवस्था में मिला है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां शिवम को मृत घोषित कर दिया गया।
छोटी टिप्पणी पर विवाद बढ़ा
मृतक के भाई अंकित ने पुलिस को बताया कि मनीष उसे बुलाकर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने मनीष को पूछताछ के लिए उठा लिया। पूछताछ में सामने आया कि मनीष के दोस्त गौतम को शक था कि मनीष के उसकी बहन यानी उसकी साली से संबंध हैं।
रविवार रात गौतम ने अपने दोस्त रंजीत को भी बातचीत के लिए बुलाया था। शिवम और मनीष बातचीत के लिए बागू स्थित चर्च के पास पहुंचे जबकि दूसरी तरफ से गौतम और रंजीत पहुंच गए। बातचीत के दौरान शिवम ने गौतम की बहन को लेकर कोई टिप्पणी कर दी।
इससे गुस्साए गौतम, रंजीत और मनीष ने शिवम पर हमला कर दिया। गौतम ने शिवम पर पेचकस से हमला कर दिया। जिससे शिवम लहूलुहान होकर गिर पड़ा। तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल पेचकस भी बरामद कर लिया।
दो महीने पहले गुरुग्राम गया था शिवम
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि शिवम दो महीने पहले ही गुरुग्राम में शराब की दुकान की कैंटीन में काम करने गया था। इससे पहले वह ऑटो चलाता था। मनीष भी ऑटो चलाता है।
गौतम दिल्ली में दर्जी है, जबकि रंजीत एक स्कूल में सफाई कर्मचारी है। सुनील और मनीष भाई हैं, जबकि गौतम सुनील का साला है। जांच में पता चला है कि गौतम नाबालिग होते हुए भी 2017 में दुष्कर्म के मामले में सुधार गृह से आया है।
मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-उपासना पांडे, एसीपी वेव सिटी
यह भी पढ़ें : Harnandipuram Township Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का मौका, नई टाउनशिप के लिए तेज हुआ काम; जानिए योजना की फुल डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।