Ghaziabad News : सड़क किनारे गंदे पानी से भरा गड्ढा बना मौत का कुआं, डूबकर मासूम बच्चे की मौत
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पूर्वी संगम विहार कॉलोनी में मंगलवार दोपहर गंदे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर तीन साल के मासूम की मौत हो गई। वह मेडिकल स्टोर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पूर्वी संगम विहार कॉलोनी में मंगलवार दोपहर गंदे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर तीन साल के मासूम की मौत हो गई। वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई अपनी दादी के पीछे-पीछे घर से निकल गया था। जब वह वापस लौटी तो बच्चा घर पर नहीं था। तब बच्चे की तलाश शुरू की गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि कई घंटे तलाशने के बाद बच्चे की मौसी ने गड्ढे में देखा तो उसे टोपी दिखी। तब वह गड्ढे में उतरी और बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि लोनी नगर पालिका ने कॉलोनी का गंदा पानी भरने के लिए गड्ढा खोदा था। जबकि नगर पालिका ने इससे इन्कार किया है।
उल्लेखनीय है कि रेशमा अपने माता-पिता और तीन साल के बेटे अनस के साथ पूर्वी संगम विहार कॉलोनी में रहती हैं। करीब चार साल पहले उनकी शादी दिल्ली में रहने वाले अतर से हुई थी।
शादी के एक साल बाद ही उन्हें एक बेटा हुआ। दो साल पहले पति ने गुस्से में उन्हें छोड़ दिया था। तब से वह अपने इकलौते बेटे अनस के साथ रह रही थीं।
पीछे-पीछे घर से बाहर निकला बच्चा
मजदूरी कर बेटे का पालन-पोषण कर रही थीं। मंगलवार सुबह वह बेटे को माता-पिता के पास छोड़कर काम पर चली गई थीं। अनस की तबीयत खराब होने पर उसकी नानी उसे डॉक्टर के पास लेकर घर आ गईं।
वह अनस को घर पर छोड़कर पास के मेडिकल स्टोर से दवा लेने चली गईं। अनस उनके पीछे-पीछे घर से बाहर निकल गया। जब वह घर लौटीं तो अनस घर पर नहीं था।
तलाश में निकले परिजन
उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। अनस की तलाश में उसके नाना रहमत, नानी नन्हीं, मौसी संजीदा और साइना निकल गईं। लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
लोगों की सलाह पर उन्होंने नहर के पास गहरे गड्ढे में देखा तो वहां एक टोपी दिखाई दी। वह गड्ढे में कूद गईं और बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।