Ghaziabad News: गाजियाबाद में पति-पत्नी के झगड़े के दौरान गोद से गिरा 9 माह का बच्चा, मौत
Ghaziabad News गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े में नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल झगड़े के दौरान पत्नी की गोदी में से 9 माह का बच्चा नीचे गिर गया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित पति गणेश को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर क्षेत्र की गऊपुरी में मंगलवार देर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में नौ माह के मासूम बच्चे की गोद से गिरने पर मौत हो गई। आरोप है कि शराब के नशे में आरोपित ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिसके चलते उसकी गोद से मासूम छूट कर जमीन पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
सूचना बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विजयनगर की गऊपुरी में रहने वाला गणेश ट्रक चालक है।
गणेश ने सपना से की थी दूसरी शादी
गणेश ने अपनी पहली पत्नी व बच्चों को छोड़कर सपना से दूसरी शादी की थी। सपना से उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें नौ माह का मासूम भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि देर रात करीब डेढ़ बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच मारपीट और हाथापाई में बच्चा जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि गणेश शराब पीने का आदी है। नशा करने के बाद वह रोजाना पत्नी सपना के साथ मारपीट करता था। मंगलवार देर रात को भी उसने सपना के साथ मारपीट की थी। इस दौरान मासूम बच्चा सपना की गोद में था, जो मारपीट के दौरान उसकी गोद से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार किया
पुलिस का कहना है कि सपना ने यह भी बताया कि मृतक बच्चा कुपोषित था, उसका इलाज भी चल रहा था। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि सपना ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर गणेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली के सामने से कार से लैपटाप मोबाइल चोरी
उधर, नगर कोतवाली के सामने जीटी रोड से चोरों ने एक ऑडी कार से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोहा मंडी में लोहे का कारोबार करने वाले सिद्धांत जैन का कहना है कि वह किसी कार्य से डीसीपी सिटी से मिलने के लिए उनके कार्यालय में आए थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी आडी कार कोतवाली के सामने रामलीला मैदान के गेट के पास खड़ी की थी। इस दौरान चोरों ने कार से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। वह काम समाप्त कर वापस आए और लोहा मंडी लौट गए। वहां जाने पर चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।