Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के जीटी रोड को जाम मुक्त करने की तैयारी, एलिवेटेड रोड बनाने में खर्च होंगे 650 करोड़

    गाजियाबाद में जीटी रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 650 करोड़ रुपये की लागत से तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। सांसद अतुल गर्ग ने सेतु निगम से लालकुआं से नया बस अड्डा तक एलिवेटेड रोड बनाने के खर्च का आकलन करने को कहा था। इस परियोजना से जीटी रोड पर यातायात सुगम होने की उम्मीद है।

    By Abhishek Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 12 May 2025 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    जीटी रोड पर तीन किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने में खर्च होंगे 650 कराेड़ रुपये।

    अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। शहर की सबसे व्यस्ततम रोड में से एक जीटी रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बनती है। इस रोड को जाम मुक्त कराने के लिए सांसद अतुल गर्ग प्रयासरत हैं। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से लालकुआं से नया बस अड्डा के बीच तीन किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने में आने वाले खर्च की जानकारी मांगी थी, सर्वे के बाद लागत का आकलन करने पर पता चला है कि एलिवेटेड रोड बनाने में 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यदि सेतु निगम द्वारा यह कार्य कराया गया तो एलिवेटेड रोड बनाने में लगभग चार साल का समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के दौरान जीटी रोड पर जाम लगने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा था। सांसद अतुल गर्ग ने आश्वासन दिया था कि वह जीटी रोड काे जाममुक्त कराने का प्रयास करेंगे, सांसद बनने के बाद उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया और मुलाकात की।

    ज्ञानी बार्डर तक जाम मुक्त कराने की योजना बनाई गई

    दरअसल, पूर्व सांसद वीके सिंह के कार्यकाल में जीटी रोड को लालकुआं से ज्ञानी बार्डर तक जाम मुक्त कराने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वह धरातल पर नहीं उतर सकी। ऐसे में विकल्प के तौर पर सांसद ने सेतु निगम के अधिकारियों से जीटी रोड पर पहले चरण में कार्य के लिए लालकुआं से नया बस अड्डा के बीच तीन किलोमीटर की दूरी में एलिवेटेड रोड को बनाने में होने वाले खर्च का आकलन कर रिपोर्ट देने के लिए कहा, जिससे के केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार से भी इस रोड पर सुधार के लिए कार्य कराया जा सके।

    उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की गाजियाबाद इकाई के परियोजना प्रबंधक रजनीश यादव ने बताया कि सेतु निगम की ओर से एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट बनाई है, इसमें अनुमानित खर्च लगभग 650 करोड़ रुपये आएगा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम शुरू, खिलाड़ियों को मिलेगी 22 प्रकार के खेल की सुविधा