Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम शुरू, खिलाड़ियों को मिलेगी 22 प्रकार के खेल की सुविधा

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण काम शुरू हो गया है। नगर निगम द्वारा 48 हजार वर्गमीटर भूमि पर 103 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है जिसमें 22 प्रकार के खेलों की सुविधा होगी। अधिकारियों का कहना है कि इसे बनने में लगभग डेढ़ साल लगेंगे जिसके बाद खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 12 May 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    राजनगर एक्सटेंशन में डेढ़ साल बन जाएगा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाले मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लाभ जल्द ही खिलाड़ियों को मिलेगा। नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य को शुरू कराया है। अधिकारियों का दावा है कि इमारत को पूरी तरह से बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। इसके बाद खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से खेल की होगी सुविधा

    राजनगर एक्सटेंशन में निगम की 48 हजार वर्गमीटर भूमि पर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि 103 करोड़ की लागत से मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। लगभग 22 प्रकार के खेल की सुविधा यहां होगी।

    इसमें बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी, कराटे, पिक बॉल, लॉन टेनिस, शूटिंग वालीबॉल, वाटर पोलो, स्विमिंग, जिमनास्टिक, योग, खो-खो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो भी शामिल रहेंगे। वहीं आउटडोर गेम में क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जोन, पुटसल समेत अन्य खेल की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली पिच को तैयार कराया जाएगा।

    मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम शुरू कराया गया है। खेलों के अभ्यास के अलावा आधुनिक सुविधाओं को भी यहां उपलब्ध कराया जाएगा। 22 खेल में से आठ से 10 खेले ऐसे हैं, जिनके राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की व्यवस्था भी कॉम्प्लेक्स में कराई जा रही है। - विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त

    जीडीए की 13 मई को प्रस्तावित बोर्ड बैठक स्थगित

    जीडीए की 13 मई को होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित हो गई है। अभी बैठक को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। प्राधिकरण के अधिकारी बोर्ड बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हुए थे। इस बार बैठक में ले जाने वाले एजेंडे के लिए प्रस्ताव अंतिम चरण में हैं। जीडीए बोर्ड के अध्यक्ष मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में प्रस्तावित बोर्ड बैठक 13 मई को प्रस्तावित थी, जो स्थगित कर दी गई है।

    जीडीए अधिकारियों के मुताबिकि बोर्ड बैठक 19 या 23 मई को आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। इस बोर्ड बैठक के लिए प्रस्तावों काे लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है। मुख्य रूप से इसमें गाजियाबाद महायोजना 2031 का प्रस्ताव शामिल होगा। बोर्ड से मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। इसके अलावा नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के सर्किल रेट के चार गुना अधिक दर पर जमीन खरीदने का प्रस्ताव शामिल होगा।

    मधुबन बापूधाम योजना का लेआउट के प्रस्ताव के अलावा किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूखंड देना के साथ जमीन की कीमत के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर जीडीए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव शामिल होगा। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी शामिल करने के लिए तैयार किया जा रहा है।