नौ दिन बाद हिंडन बैराज के पास बरामद हुई 400 वर्ष पुरानी भागवत गीता, रामलीला मैदान से हो गई थी चोरी
गाजियाबाद में हिंडन बैराज के पास से 400 साल पुरानी भागवत गीता बरामद हुई है। यह गीता 19 दिसंबर की रात प्रताप विहार ई ब्लाक रामलीला मैदान से चोरी हो गई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रताप विहार ई ब्लाक रामलीला मैदान में 19 दिसंबर की रात 400 वर्ष पुरानी भागवत गीता चोरी हो गई थी। पुलिस ने शनिवार शाम हिंडन बैराज के पास एक प्लास्टिक के कट्टे से भागवतगीता को बरामद कर लिया है। रविवार को पुलिस ने कथा वाचक को महापुराण सौंप दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के मुताबिक ई-ब्लॉक रामलीला मैदान प्रताप विहार में राजेश शर्मा भागवत कथा का आयोजन किया था। 19 दिसंबर की रात आयोजन स्थल से भागवत गीता चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। शनिवार शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि हिंडन बैराज के पास हिंडन नदी के किनारे पर एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा जिसका मुंह बंधा हुआ रखा है।
थाना प्रभारी ने कथावाचक को सौंपी भागवत गीता
सूचना के आधार पर हिंडन बैराज पर जाकर कट्टे को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर से श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ एक पीले कपड़े में लिपटा हुआ मिला। रविवार को हरिद्वार से आए संतो के साथ कथा वाचक कृष्णा संजय महाराज को विजयनगर थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने भागवत गीता सौंप दी।
इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे
इस मौके पर राजेश शर्मा, सतबीर बेसोया, बीके शर्मा, यतेंद्र नागर, योगेंद्र वशिष्ठ, पंकज गोयल, पार्षद संतोष राणा, धर्मेंद्र गुर्जर, राजीव चौहान, अंबुज चौहान, अमृता मौर्य, सरिता यादव, हेमा नेगी, रेखा डिमरी, भावना शर्मा, रुचि वार्ष्णेय, सुमन नौटियाल, प्रदीप जादौन, भरत शर्मा और डा आरपी शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
शिकायत में कही गई थी ये बात
भारतीय सनातन सेवा संस्थान द्वारा प्रताप विहार में 15 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। हरिद्वार स्थित मोहन गोकुलधाम के पीठाधीश्वर कृष्ण संजय यहां पर भागवत कथा कहते हैं। उनके पास 400 साल पुरानी भगवद् गीता है, जिसे पढ़कर वह कथा कहते हैं।
यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग कथा सुनने के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार की रात को भागवत कथा का पांचवां दिन था, रात को सभी लोग कथा खत्म होने पर घर गए। व्यास पीठ पर रखी भगवद् गीता रखी थी, यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी। जैसे ही इसकी चोरी हुई, इसके बाद श्रद्धालुओं में काफी गुस्सा भर गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।