गाजियाबाद के मोदीनगर में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, दो लाख नकद और 20 लाख के जेवर ले गए बदमाश
मोदीनगर के गोविंदपुरी में एक शिक्षिका के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। बदमाश घर से दो लाख नकद और बीस लाख रुपये के जेवर ले गए। घटना के समय शिक्षिका प ...और पढ़ें
-1767120293536.webp)
घटना की जानकारी देती पूजा शर्मा। जागरण
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका के मकान से दो लाख नकद व करीब बीस लाख के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घर पहुंचने पर शिक्षिका को चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
फोरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। गोविंदपुरी की पूजा शर्मा एक स्कूल में शिक्षिका हैं। मंगलवार सुबह वे स्कूल के लिए घर से निकली थी। बेटा भी ड्यूटी चला गया था। घर पर कोई नहीं था। मकान के मुख्य गेट पर ताला लगाया हुआ था।
इसी बीच आरोपित मकान में दाखिल हुआ और कमरे में जाकर सामान चोरी कर लिया। सेफ में रखी नकदी व जेवर चोरी कर लिये। दोपहर में जब स्कूल से पूजा घर पहुंची तो सारा सामान इधर-उधर फैला था। सेफ का गेट खुला था। अंदर से सामान गायब था। चोरी की सूचना पर आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया।
-1767120475350.jpg)
डायल 112 की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।जरूरी साक्ष्य मौके से जुटाए। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही घर में शादी समारोह था। साथ ही दूसरी चाबी से ताला खोलकर बदमाश अंदर आया और चोरी करने के बाद ताला लगा दिया।
ऐसे में घटना में किसी करीबी के शामिल होने का भी शक है। पूजा शर्मा ने बताया कि सोने की चेन, कड़े, अंगूठी, कुंडल, मंगलसूत्र आदि जेवर चोरी हैं। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों को ट्रेस करने की कोशिश चल रही है। जल्द गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।