लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दो करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, जलभराव से मिलेगी राहत
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बागराणप और खुशहाल पार्क कॉलोनी में दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों से जर्जर सड़कों और टूटी ...और पढ़ें
-1767632597962.jpg)
विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर व अन्य। सौ. कार्यकर्ता
संवाद सहयोगी, लोनी। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोमवार को बागराणप व खुशहाल पार्क कॉलोनी में दो करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
विकास कार्य होने के बाद लोगों को जर्जर मार्ग व टूटी नालियों के चलते होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही दिल्ली सहारनपुर रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं बेहटा हाजीपुर नहर पर मार्ग का निर्माण जारी है। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सभासद जयवीर बंसल, सभासद अर्जुन नागर एवं सभासद अनूप भड़ाना, शेरा प्रधान, धर्मपाल प्रधान, सुदेश भारद्वाज, सुमित भारद्वाज व अन्य लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।