हाल ही में नगरपालिका बनी खोड़ा में भाजपा ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद हाल ही में नगरपालिका घोषित हुई खोड़ा कॉलोनी के पहले नगर पालिका अध्यक्ष च
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद
हाल ही में नगरपालिका घोषित हुई खोड़ा कॉलोनी के पहले नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली। भाजपा की प्रत्याशी रीना भाटी ने अपनी करीबी निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी शर्मा को 20002 वोटों के अंतर से पटखनी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीना भाटी भाजपा नेता गज्जी भाटी की पत्नी है जिनकी पिछले दिनों दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरे स्थान पर रहीं मोहिनी शर्मा गज्जी भाटी की हत्या के मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की पत्नी है। रीना को कुल 37 ह•ार 236 वोट मिले तो मोहिनी को 17 ह•ार 234 मत प्राप्त हुए।
पांच राउंड में पूरी हुई मतगणना में रीना भाटी ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी। पहले राउंड में रीना भाटी को 10254 तो मोहिनी शर्मा को 3922 वोट मिले। रीना भाटी ने पहले ही राउंड में करीब 6000 वोटों की बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में बढ़त और मजबूत हुई और कुल वोटों की संख्या 17670 पहुंच गई। इसके बाद तीसरे और चौथे राउंड में भी बढ़त को बरक़रार रखते हुए रीना भाटी ने अपनी जीत पक्की कर ली। पांचवे चरण की समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी ने रीना भाटी की जीत की घोषणा कर दी। खोड़ा नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीना भाटी ने कहा कि उनके पति क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं। अब जनता ने उन्हें बेटी मानते हुए मौका दिया है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।