सुरक्षा और शांति व्यवस्था के बीच आयोजित कराए जाएंगे त्योहार : निपुण अग्रवाल
गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम मूलरूप से लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रवीण अग

गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम मूलरूप से लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रवीण अग्रवाल का लखनऊ में ही व्यवसाय था। निपुण की प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा लखनऊ से हुई इसके बाद उन्होंने नोएडा के एक कालेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की। वर्ष 2017 में वह आइपीएस अधिकारी बने। उनकी पहली तैनाती अंडर ट्रेनी एएसपी अलीगढ़ के रूप में हुई। तमाम ट्रेनिग करने के बाद एएसपी अयोध्या बने। यहां राम मंदिर के फैसले, दीपोत्सव, भूमि पूजन, पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा को उन्होंने अपने कार्यकाल में देखा और इन सभी आयोजनों को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इसके बाद उन्हें एसपी ग्रामीण शहाजहांपुर फिर 15 जनवरी 2021 को गाजियाबाद का एसपी सिटी बनाया गया। निपुण विदेशी व पुराने सिक्के व डाक टिकट एकत्र करने के शौकीन हैं। वह पूर्व में बड़ी संख्या में सिक्के व डाक टिकट एकत्र कर चुके हैं।
--------
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम का जुलूस संपन्न कराने के बाद अब आगामी त्योहारों को शांति व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाएगा, इसके लिए पुलिसकर्मियों को पहले से ही तैयार कर दिया गया है। त्योहारी सीजन के चलते अधिकांश पुलिसबल को सड़कों पर उतारकर अभियान चलाए जा रहे हैं। शांति व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। आगामी त्योहारी सीजन पर सुरक्षा व्यवस्था व जिले में अपराध को लेकर दैनिक जागरण के आशुतोष गुप्ता ने एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल से विस्तार से चर्चा की। पेश हैं इस बातचीत के मुख्य अंश..
--------
- त्योहारी सीजन की लगभग शुरुआत हो चुकी है। त्योहारों के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपकी क्या योजना है? . त्योहारी सीजन को लेकर पुलिसकर्मियों को पहले से ही तैयार कर दिया गया है। नियमित रूप से पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। विभिन्न वर्गों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी हो चुकी है। पुलिस त्योहारी सीजन को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएगी।
--------
- त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। बाजारों में लोगों की भीड़ जुटती है, इस कारण यातायात समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या से कैसे निजात दिलाएंगे? . यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक से बातचीत हुई है। नगर निगम, प्रशासन, जीडीए व पुलिस की एक संयुक्त बैठक जल्द की जाएगी और इसमें यातायात व्यवस्था को लेकर योजना तैयार की जाएगी। हमारा प्रयास है कि त्योहारों के दौरान लोगों को जाम ने न जूझना पड़े।
-------
- त्योहारों के दौरान जिले में आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। ऐसे में पुलिस कितनी सतर्क है?
. जिले में लगातार चेकिग अभियान चलाए जा रहे हैं। बम स्क्वाड व डाग स्क्वाड को सक्रिय किया गया है। माल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिग कराई जा रही है। सराय, होटल व लाज में रुकने वालों व किरायेदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। बार्डर इलाकों में दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिग कराई जा रही है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
------
- जिले में साइबर क्राइम काफी बढ़ा है। साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई में सेंध लगा रहे हैं। इस पर कैसे काबू पाएंगे?
. पुलिस साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। साइबर क्राइम रोकने के लिए लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम की जांच करने, इससे लोगों को बचाने के संबंध में ट्रेनिग भी दिलाई जाएगी।
-------
- सीमा से सटे होने के कारण गाजियाबाद में दिल्ली के गिरोह सक्रिय हैं। इन गिरोह के सदस्य जिले में आते हैं और लूट की वारदातों को अंजाम देकर वापस दिल्ली चले जाते हैं। इनसे कैसे निपटेंगे?
. इन गिरोहों पर काम किया जा रहा है। ऐसे गिरोह और उनके सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इन गिरोहों पर शिकंजा कसा जाएगा। पूर्व में पुलिस दिल्ली के कई गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है।
------ - जिले में वाहन चोरी आम हो गई है। प्रतिदिन 10 से अधिक वाहन चोरी होते हैं। वाहन चोरी रोकने के लिए कोई योजना?
. वाहन चोरी करने वाले गिरोहों पर काम किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में जो वाहन चोर जमानत पर छूटे हैं, उनकी सूची तैयार कर निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही चोरी के वाहन खरीदने व इन्हें काटने वाले कबाड़ का काम करने वालों की भी निगरानी कराई जा रही है। पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों, व्यापारियों से अपील करके सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।