गाजियाबाद में घूरने के विवाद में युवक पर चाकू से वार, दो आरोपी गिरफ्तार
खोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को विवाद के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। युवक का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। विवाद एक-दूसरे को घूरने के आ ...और पढ़ें

गाजियाबाद में युवक पर चाकू से हमला। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में विवाद के दौरान युवक को चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। युवक का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को घूरने के आरोप लगाते हुए विवाद शुरू हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
नरेश विहार गली नंबर-एक निवासी रौशाद ने बताया दर्ज मुकदमे में बताया कि उनका बेटा उत्तम अपने दोस्त मोहित के साथ मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। रास्ते में आदर्श राय, विवेक और उत्तम मिले। इस दौरान विवाद हुआ तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR पर भी मंडराता इंदौर जैसी घटना का खतरा... दूषित पानी को लेकर प्रशासन कितना अलर्ट?
लोगों को देखकर भागे हमलावर
उनका बेटा जान बचाकर वहां से भागा और घर की गली में पहुंचा। पीछे से आरोपित दौड़ते हुए आए और घर के सामने ही पीटने लगे। इनमें से एक ने बेटे के पेट में चाकू घोंप दिया। लोगों के आने पर हमला करने वाले भागने लगे लेकिन भीड़ ने आरोपित उत्तम को पकड़ लिया।
बेटे को स्वजन जीटीबी लेकर पहुंचे, जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपित उत्तम और विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में महिला से प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर 58 लाख की ठगी, जीडीए कर्मचारी समेत तीन पर केस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।