Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों को शुद्ध पानी भी नसीब नहीं, कई इलाकों में हालत बेहद खराब

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 12:46 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है। मोहननगर और शालीमार गार्डन में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायतें मिलीं। वसुंधरा और डीएलएफ कॉलोनी में पानी का दबाव कम होने और दूषित पानी आने से लोग परेशान हैं। जलकल विभाग के अनुसार, पाइपलाइन में लीकेज की वजह से समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन के अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। सोमवार को माेहननगर में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत लोगों ने की।

    इसके अलावा वसुंधरा में घरों में कम दबाव से पानी आया। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों के घर पेयजल आपूर्ति मुश्किल से हुई।

    डीएलएफ कॉलोनी में दो दिन से दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि पानी को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इससे दिनचर्या भी बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की आपूर्ति के चलते लोगों को बोतलबंद पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। शालीमार गार्डन में सुबह के समय करीब आधे घंटे के लिए दूषित पानी की आपूर्ति हुई। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी दिलीप ने बताया कि मोटर चलाने पर शुरुआत में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हुई। वसुंधरा सेक्टर-1 के कई इलाकों में भी पानी की आपूर्ति कम दबाव के साथ हुई।

    यह भी पढ़ें- सांस लेने में परेशानी से बचाएगा 'सांस' अभियान, गाजियाबाद के डॉक्टरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

    नगर निगम जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि पानी की लाइन में लीकेज के चलते कई इलाकों में दूषित पानी की समस्या रही। इसे ठीक करा दिया गया है।