Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन में यात्री के नींद में आते ही उड़ा देते थे सामान, दो शातिर गिरफ्तार; 50 से अधिक वारदातों का खुलासा

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 04:58 PM (IST)

    गाजियाबाद में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित सोते हुए यात्रियों का ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ट्रेन में रेकी करते थे। जो यात्री सोता हुआ दिखता उसका बैग, लैपटाप और मोबाइल आदि सामान चोरी कर लेते थे। जीआरपी ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    जीआरपी के सीओ सुदेश गुप्ता ने कहा कि दोनों आरोपितों को प्लेटफार्म नंबर पांच से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान अलीगढ़ के सलीम और दिल्ली संगम विहार के साहिल के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपित को पूर्व में इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम पर 18 और साहिल पर चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों के पास से चोरी के 10 मोबाइल, सोने की चेन, बैग, दो लैपटाप आदि सामान बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। आरोपित कई माह से ट्रेनों में चोरी कर रहे थे।

    अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सभी ट्रेनों के यात्रियों को निशाना बना रहे थे। चोरी करने के बाद भी ट्रेन से भाग जाते थे। हाल में ही आरोपितों ने गाजियाबाद क्षेत्र से एक महिला का पर्स चोरी किया था। पर्स में 30 हजार रुपये से अधिक थे।