Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में इस इलाके के एक फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दो महिलाओं को छुड़ाया

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 06:39 PM (IST)

    गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार। पुलिस ने दो महिलाओं क ...और पढ़ें

    Hero Image

    तुलसी निकेतन में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं को व्यापार कराने वालों के चंगुल से छुड़ाकर घर भेजा। इंटरनेट मीडिया पर क्षेत्र का एक वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
    एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक्स पर शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था। चौकी प्रभारी को मौके पर भेजकर इसकी जांच कराई गई। वीडियो में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे और फ्लैट खुलवाया। इस दौरान फ्लैट के अंदर दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला दरोगा ने जब पूछताछ की तब पता चला कि एक महिला पश्चिम बंगाल और दूसरी दिल्ली की थी। दोनों को 500-500 रुपये का लालच दिया गया था। गिरफ्तार आरोपित का नाम पूर्वी दिल्ली चंद्रपुरी निवासी प्रदीप है। लोनी निवासी राकेश कश्यप उर्फ रवि और सरिता नाम की महिला फरार है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, पोलिंग बूथ पर करें चेक