गाजियाबाद में बदमाशों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना गाजियाबाद शहर में ...और पढ़ें

मृतक एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मी योगेश। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, लोनी। थाना लोनी क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी के सामने शुक्रवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एअरफोर्स से रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेजा है। कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
तीन महीने पहले हुए थे रिटायर
मूलरूप से बागपत के खेखड़ा के बड़ा गांव के रहने वाले योगेश (58) पुत्र वेद प्रकाश परिवार के साथ अशोक विहार कालोनी में रहते थे। तीन माह पूर्व वह वायु सेना से सेवानिवृत हुए थे। परिवार में पत्नी लता, बेटा नितेश और विशाल, बेटी प्रीति, बहु ममता, पोती परी और पीहु है।
वह शुक्रवार दोपहर करीब साढे 12 बजे घर से कुछ दूर दिल्ली सहारनपुर रोड के पास पुराने चैक पोस्ट के पास किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और उनसे बात कर हाथापाई के बाद सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक समेत फरार हो गये।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल जांच में जुटी है।
पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत देने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।