गाजियाबाद के कई इलाकों में गर्मी तो दूर, सर्दी में भी अंधाधुंध बिजली कटौती की पड़ रही मार
गाजियाबाद की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 12 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है, जिससे निवासियों को भीषण ठंड में परेशानी हो रही है। उपखंड अधिकारी से शिकायत के ...और पढ़ें
-1767208786305.webp)
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहब...करीब 12 घंटे से कॉलोनी में बिजली नहीं है। गर्मी में निर्बाध बिजली मिलना तो दूर की बात है सर्दी में भी अंधाधुंध बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। शिकायत करते हैं तो आधे घंटे में आपूर्ति सामान्य होने का दावा कर दिया जाता है। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ये टीला मोड की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोगों का कहना है।
कालोनी के लोगों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे तेज आवाज में फाल्ट हुआ। इस दौरान ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। इसकी शिकायत लोगों ने उपखंड अधिकारी से की तो उन्होंने 30 मिनट में आपूर्ति सामान्य होने की बात कह दी। इसके करीब दो घंटे बाद भी आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो लोगों ने फिर से शिकायत की।
उन्होंने फिर से जल्द आपूर्ति सामान्य होने की बात कही। दोपहर करीब चार बजे तक भी बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई। लोगों ने वॉट्सएप ग्रुप पर एसडीओ से शिकायत करते हुए कहा कि जब भी कोई त्योहार होता है उस दौरान और अधिक बिजली कटौती होती है। लोग नववर्ष की तैयारी में लगे हुए हैं और अभी तक बिजली नहीं है। अगर यही स्थिति रही तो नववर्ष कैसे मनाएंगे।
मुख्यालय में भी शिकायत कर चुकी है आरडब्ल्यूए
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बिजली की समस्या को लेकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतीश भारद्वाज मुख्यालय स्तर पर भी शिकायत कर चुके हैं। मुख्य अभियंता नरेश भारती को समस्या से राहत दिलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी अभी तक यहां के लोगों को कटौती की समस्या से राहत नहीं मिल सकी है।
छह घंटे बिजली गुल, नहीं मिला पानी
भोपुरा की डिफेंस कॉलोनी में सुबह 5:40 बजे बिजली कट गई। करीब छह घंटे तक भी आपूर्ति सामान्य नहीं हुई। सुबह में बिजली कटौती होने के कारण यहां के लोगों को पानी भी नहीं मिल सका। इससे दिनभर लोगों को बिन पानी के परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय निवासी सोनू ने इसकी शिकायत यूपीपीसीएल व पीवीवीएनएल को टैग करते हुए शिकायत की है।
कुछ इलाकों में फाल्ट व जंपर फुंकने से बिजली कटौती हो गई थी। विद्युतकर्मी फाल्ट ठीक कर सामान्य करने में जुटे हुए हैं। जल्द ही आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
-नरेश भारती, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-दो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।