Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलने लगे फ्लैट, अब तक 2002 लोगों को दिया गया आवंटन पत्र

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 11:37 PM (IST)

    गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन और कब्जा पत्र वितरण शुरू हो गया है। जीडीए सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने समीक्षा बै ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्राधिकरण की ओर से ईडब्ल्यूएस भवनों के आवंटन व कब्जा पत्र वितरण आरंभ हो गया है। इसको लेकर जीडीए सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने संबंधित अनुभाग अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें अभी तक की कारगुजारी की जानकारी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा बैठक में पीएम आवास योजना सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा शहरी योजना के तहत पांच विभिन्न योजनाओं मधुबन बापूधाम, डासना, प्रताप विहार, नूरनगर (राजनगर एक्सटेंशन) और निवाड़ी (मोदीनगर) में कुल 3,496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

    इनमें से 2239 भवनों का आवंटन किया गया और अब तक 2002 आवंटियों को आवंटन पत्र वितरित किए जा चुके हैं। वहीं, निजी विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित 11 योजनाओं के तहत 6481 ईडब्ल्यूएस भवनों में से 2754 भवनों का आवंटन किया गया है और 2295 आवंटियों को आवंटन पत्र सौंपे गए हैं।

    बैठक में बताया गया कि निजी विकासकर्ताओं की तीन योजनाओं में आवेदनों का सत्यापन प्रक्रिया में है, जबकि दो योजनाओं में आवेदन 15 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक लिए जा रहे हैं।

    सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने मधुबन बापूधाम योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 856 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 836 भवनों के आवंटन पत्र जारी किए जा चुके हैं। इनमें करीब 548 आवंटियों ने अपनी सभी किश्त जमा कर दी हैं। इन आवंटियों को पट्टा व कब्जा पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने की सूचना दी गई है। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।