Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, बहन के घर आया था मृतक

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 11:30 PM (IST)

    गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपनी बहन के घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां 35 वर्षीय युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोसायटी के पदाधिकारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घरेलू विवाद आत्महत्या की वजह लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदग्राम थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। तब तक स्वजन युवक को अस्पताल लेकर चले गए थे। इसके बाद पुलिस यशोदा अस्पताल संजय नगर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा के लहरिया सराय निवासी 35 वर्षीय सत्यम सत्यजीत के रूप में हुई है। वह बेंगलुरु के एमएन गुरु गोकुलम अपार्टमेंट में रहते थे और वहीं किसी निजी कंपनी में काम करते थे।

    पुलिस के अनुसार, वह एक दिन पूर्व अपनी बहन डाॅ. नूपुर के फ्लैट पर मिलने आए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उन्होंने 10वीं मंजिल की बालकनी में लगा सेफ्टी नेट हटाकर छलांग लगाई। फील्ड यूनिट को साक्ष्य संग्रह के लिए बुलाकर शव को हिंडन मोर्चरी भेजकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई।

    एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आ रही है। स्वजन जो भी शिकायत या बयान देंगे, उसके आधार पर आगे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जन्म के तुरंत बाद नवजात को पड़ोसी की छत पर फेंका, सिर में चोट से मौत; मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज