गाजियाबाद के मॉल में अनोखी शादी: घुटनों के बल पर किया प्रपोज, पहनाई अंगूठी; फिर भर दी युवती की मांग
गाजियाबाद में एक अनोखी शादी की चर्चा हो रही है। राजनगर के मॉल में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया। उसने घुटनों पर बैठकर अंगूठ ...और पढ़ें
-1766323933677.webp)
गाजियाबाद के मॉल में दो प्रेमी जोड़े ने फिल्मी अंदाज में की शादी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गौर सेंट्रल माॅल में एक युवक ने युवती को प्रपोज करते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है। युवक ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी से उनका वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया।
इस एक मिनट 50 सेकंड के वीडियो में बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है, जिसमें गाना सुनाई दे रहा है, "सुन... तेरा हुआ मैं सारा का सारा..." वीडियो में युवक काले कपड़ों में घुटनों के बल बैठा हुआ है, जबकि युवती उसके सामने खड़ी है। चारों ओर युवाओं की भीड़ है और माॅल में ग्राहक आते-जाते नजर आ रहे हैं। कुछ युवक अपने मोबाइल से इस पल को कैद कर रहे हैं।
युवक हाथ से इशारा कर कुछ कहता है, तभी युवती भी उसके सामने घुटनों के बल बैठ जाती है। युवक उसकी मांग में सिंदूर भर देता है, और जैसे ही सिंदूर भरा जाता है, युवती खुशी से युवक के गले लग जाती है। यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
कुछ लोग इसे बिना खर्चे की शादी बताकर सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के इस तरह मांग में सिंदूर भरने को गलत बताया। वहीं, माॅल के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यहां प्रतिदिन युवक-युवती आते हैं, और वे किसी को प्रपोज करने या मांग में सिंदूर भरने से रोक नहीं सकते।
वीडियो प्रसारित होने के बाद युवक-युवती पेरशान
युवक ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। किसी अनजान व्यक्ति ने माॅल के प्रथम तल से बिना अनुमति के उनका वीडियो बनाया और इसे प्रसारित किया, जो गैर कानूनी है। वह इसकी शिकायत करेंगे। युवती भी इस स्थिति से परेशान है। दोनों की शादी के लिए परिवार वालों से बात नहीं हुई है
यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट विवाद: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने आरोप किए खारिज, बोले-सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा
और इस वीडियो के प्रसारित होने से वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।