Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के मॉल में अनोखी शादी: घुटनों के बल पर किया प्रपोज, पहनाई अंगूठी; फिर भर दी युवती की मांग

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 07:03 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक अनोखी शादी की चर्चा हो रही है। राजनगर के मॉल में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया। उसने घुटनों पर बैठकर अंगूठ ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद के मॉल में दो प्रेमी जोड़े ने फिल्मी अंदाज में की शादी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गौर सेंट्रल माॅल में एक युवक ने युवती को प्रपोज करते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है। युवक ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी से उनका वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक मिनट 50 सेकंड के वीडियो में बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है, जिसमें गाना सुनाई दे रहा है, "सुन... तेरा हुआ मैं सारा का सारा..." वीडियो में युवक काले कपड़ों में घुटनों के बल बैठा हुआ है, जबकि युवती उसके सामने खड़ी है। चारों ओर युवाओं की भीड़ है और माॅल में ग्राहक आते-जाते नजर आ रहे हैं। कुछ युवक अपने मोबाइल से इस पल को कैद कर रहे हैं।

    युवक हाथ से इशारा कर कुछ कहता है, तभी युवती भी उसके सामने घुटनों के बल बैठ जाती है। युवक उसकी मांग में सिंदूर भर देता है, और जैसे ही सिंदूर भरा जाता है, युवती खुशी से युवक के गले लग जाती है। यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

    कुछ लोग इसे बिना खर्चे की शादी बताकर सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के इस तरह मांग में सिंदूर भरने को गलत बताया। वहीं, माॅल के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यहां प्रतिदिन युवक-युवती आते हैं, और वे किसी को प्रपोज करने या मांग में सिंदूर भरने से रोक नहीं सकते।

    वीडियो प्रसारित होने के बाद युवक-युवती पेरशान

    युवक ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। किसी अनजान व्यक्ति ने माॅल के प्रथम तल से बिना अनुमति के उनका वीडियो बनाया और इसे प्रसारित किया, जो गैर कानूनी है। वह इसकी शिकायत करेंगे। युवती भी इस स्थिति से परेशान है। दोनों की शादी के लिए परिवार वालों से बात नहीं हुई है

    यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट विवाद: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने आरोप किए खारिज, बोले-सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा

    और इस वीडियो के प्रसारित होने से वे मानसिक रूप से परेशान हैं।