गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोलियां बरसाने वाले थार सवार युवकों को दो दिन में भी नहीं पकड़ पाई पुलिस
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड़ में दिनदहाड़े थार सवार युवकों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाई थी। दो दिन बाद भी पुलिस हमलावरों को पकड़ नहीं पा ...और पढ़ें
-1767526391418.jpg)
दिनदहाड़े थार सवार युवकों ने ताबड़ताेड़ गोलियां बरसाकर दहशत फैलाई थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शनिवार को नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिकरोड़ में दिनदहाड़े थार सवार युवकों ने ताबड़ताेड़ गोलियां बरसाकर दहशत फैलाई थी। नंदग्राम पुलिस दो दिन में भी युवकों को पकड़ नहीं पाई है। जबकि पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी जान को भी खतरा बताया है।
इस मामले में नंदग्राम थाना पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। क्योंकि युवकों में लगातार दो दिन 31 दिसंबर और एक जनवरी को विवाद हुआ था। पुलिस के पास शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की।
नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिकरोड निवासी सुनील कुमार के भतीजे लकी का 31 दिसंबर की रात राजनगर एक्सटेंशन में कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद एक जनवरी को लकी और वियोम को युवकों ने श्रीराम हाइट सोसायटी में बुलाकर पीटा था। लकी ने उनके बेटे हर्ष को फोन पर इसकी जानकारी दी तो हर्ष की हमलावरों से फोन पर ही नोंकझोंक हुई थी।
युवकों ने उसे फोन पर मारने की धमकी दी थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे हर्ष के फोन पर एक युवक ने आधा घंटे में मारने की धमकी दी। हर्ष ने इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे हमलावर थार गाड़ी में आए और लाल रंग की बलेनो कार में बैठे हर्ष और उसके दोस्त अंकुर को देख कार पर फायरिंग कर दी।
उन्होंने पीछा किया तो युवकों ने दोबारा फायरिंग कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को ही हर्ष की शिकायत पर गोविंदपुरम निवासी अमित कजरा, पंकज चौधरी, गुलमोहर सोसायटी निवासी साहिल और एकलव्य पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया। नामजद मुकदमा होने के बाद भी हमलावर पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
इससे पीड़ित दहशत में हैं। सुनील कुमार का कहना है कि वह डर की वजह से अपनी दो दुकान में से एक दुकान ही खोल पा रहे है। कोई पुलिसकर्मी भी नहीं आया। हमलावर भी नहीं पकड़ में आए हैं।
आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। शीघ्र आरोपितों को पकड़ा जाएगा। - प्रियाश्री पाल, कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।