गाजियाबाद में किसान की हत्या का खुलासा, महिला मित्र से बात करने पर मारा; मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
मुरादनगर के सुल्तानपुर गांव में किसान वकील की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी गुलहसन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि व ...और पढ़ें

मुरादनगर में मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी और पास ही पड़ा हथियार। जागरण
जागरण संवाददाता, मुरादनगर। सुल्तानपुर गांव हुई किसान की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी गुलहसन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के चलते आरोपी घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसान वकील उसकी महिला मित्र से बात करते हुए उसे परेशान करता था।
इस बात को लेकर दोनों के बीच छह माह पहले मारपीट भी हुई थी। जब समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो उसने शनिवार दोपहर को खेत में बुलाकर हथोड़े से वार करके हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नए साल में सोशल मीडिया पर रिलीज होगी शॉर्ट फिल्म

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।