गाजियाबाद के गोविंदपुरम में कुत्ते को पीटने पर तनाव, दूसरे समुदाय के परिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
गाजियाबाद के गोविंदपुरम में बालाजी एंक्लेव कॉलोनी में कुत्ते को पीटने के आरोप में विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने एक मुस्लिम परिवार पर कुत्ते से मारपीट ...और पढ़ें
-1766547549541.webp)
कुत्ते को पीटने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में गोविंदपुरम के पास बालाजी एंक्लेव कॉलोनी में मंगलवार देर रात कुत्ते को पीटने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया।
आरोप लगाया कि एक मुस्लिम परिवार ने कुत्ते के साथ मारपीट की है। कुछ ही देर में पूरी कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए और उस परिवार के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुस्लिम परिवार को सुरक्षित करते हुए थाने पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गली में एक ही मुस्लिम परिवार है और वह पशुओं के प्रति क्रूरता करते हैं, जबकि मुस्लिम परिवार ने बताया कि वह तो रोजाना कुत्ते को खाना खिलाते हैं।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad crime: दादी के पास सोती बच्ची का अपहरण कर किया था दुष्कर्म, दरिंदे को मिली 20 साल की सजा
बताया कि मंगलवार शाम को कुत्ते ने भोजन नहीं किया तो उन्होंने प्यार से उसके मार दिया। लोगों ने इसे ही विवाद का रूप दे दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।