Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल में गाजियाबाद के लोगों की सुविधा पर होगा फोकस, 14 परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश 

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 03:15 AM (IST)

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नव वर्ष पर गाजियाबाद में 14 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इनमें सीएम ग्रिड, सेफ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नव वर्ष पर संयुक्त रूप से शहर का विकास और लोगों को सहूलियत देने के उद्देश्य से सिटी मजिस्ट्रेट, सचिव जीडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी और निगम के अधिकारियों ने चर्चा की। वहीं नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नगर निगम द्वारा किए जा रहे 14 प्रोजेक्ट के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज्यादातर कार्यों को छह माह में पूरा करने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा निर्माण विभाग को सीएम ग्रिड फेस टू के कार्य, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, विजयनगर कार्यालय, सेफ सिटी के अंतर्गत 350 कैमरा इंस्टालेशन का कार्य, कारकस प्लांट का कार्य, उद्यान विभाग संबंधित उपवन योजना का कार्य, बायोडायवर्सिटी पार्क का कार्य होंगे।

    इसके अलावा मियांवकी पद्धति को बढ़ाने का कार्य, एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्य, जलकल विभाग से बायो सीएनजी प्लांट का कार्य, विजयनगर में गंगाजल का कार्य और प्रकाश विभाग के लिए 20 चार्जिंग स्टेशन पर 100 प्वाइंट स्थापित करने का कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए।

    वहीं नगर आयुक्त ने लोगों से नये साल पर शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि वह गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके नगर निगम के कर्मचारियों को दें। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों ने नगर निगम के चल रहे प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया।