Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Year से पहले गाजियाबाद में धारा 163 लागू, मॉल-होटल-क्लब में 1 बजे के बाद जश्न नहीं; इन कामों पर भी पाबंदी

    By Vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 27 Dec 2025 12:54 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने नए साल 2026 के स्वागत के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 31 दिसंबर की रात सार्वजनिक स्थानों पर जश्न रात 1 बजे तक ही चलेगा। भारतीय ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नए साल 2026 के स्वागत में उत्साह तो भरपूर है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने जश्न मनाने वालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 31 दिसंबर की रात को सार्वजनिक जगहों पर जश्न सिर्फ रात 1 बजे तक ही मनाया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद किसी भी तरह की पार्टी या समारोह की अनुमति नहीं होगी। सभी मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब और बैंक्वेट हॉल को भी यही समय सीमा माननी होगी।म्यूजिक सिस्टम की आवाज तय डेसिबल लिमिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    WhatsApp Image 2025-12-27 at 12.52.21 PM

    शांति व्यवस्था बनाए रखने और गुंडागर्दी रोकने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। यह आदेश 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शराब की बिक्री भी सिर्फ तय समय तक ही की जा सकेगी।

    WhatsApp Image 2025-12-27 at 12.52.13 PM

    पुलिस ने पार्किंग ऑपरेटरों को सख्त हिदायत दी है कि बिना उचित चेकिंग के किसी गाड़ी को अंदर न आने दिया जाए। सड़कों पर शराब पीकर हंगामा करना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना या स्टंट करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखों के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    क्या नहीं करना होगा?

    • रात 1 बजे के बाद किसी सार्वजनिक जगह, मॉल, होटल या क्लब में जश्न मनाना।
    • म्यूजिक सिस्टम को तय सीमा से ज्यादा तेज बजाना।
    • सड़क पर शराब पीना, हंगामा करना या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना।
    • पटाखे जलाना या किसी भी तरह का आतिशबाजी करना।
    • पार्किंग में बिना चेकिंग गाड़ी अंदर ले जाना।

    पुलिस का कहना है कि ये प्रतिबंध नागरिकों की सुरक्षा और शहर में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए साल का जश्न घर में या तय नियमों के अंदर मनाएं, ताकि उत्सव खुशी और सुरक्षा के साथ यादगार बन सके।