Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेप-3 के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिल्डर और साझेदार पर केस दर्ज, जिले में मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:18 AM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में जीडीए की जमीन पर कब्जा करने और ग्रेप-3 के उल्लंघन के आरोप में, जीडीए के एक अवर अभियंता ने एसवीपी बिल्डर्स के मालिक विजय जिंदल और उनके साझेदार संजीव शर्मा के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर पर बाउंड्रीवाल बनाने और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में जीडीए की भूमि पर कब्जा करने और निर्माण कार्य कर ग्रेप-3 के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन जोन-6 के अवर अभियंता गोपाल कृष्ण ने बिल्डर और उसके साझेदार के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि एसवीपी बिल्डर्स इंडिया लिमिटेड ग्रुप हाउसिंग के मालिक विजय जिंदल व उनके साझेदार संजीव शर्मा हैं ने कनावनी स्थित जीडीए की भूमि पर कब्जा किया है।

    दर्ज मुकदमे में अवर अभियंता गोपाल कृष्ण ने बताया कि गुलमोहर रेजीडेंसी सोसायटी के पास जीडीए की भूमि है। बिल्डर और उसके साझेदार ने विवादित भूमि पर बाउंड्रीवाल बनावाई। 10 नवंबर से ग्रेप 3 लागू हुआ था।

    इसके बाद भी निर्माण कार्य को जारी रखा। कर्मचारी कब्जा हटाने और कार्रवाई के लिए पहुंचे तो उनसे गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया। कर्मचारियों को धमकी भी दी गई।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Weather: गाजियाबाद में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच एसआई सुखवीर सिंह को सौंपी गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।