Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में महिला को कार से मारी टक्कर, सिपाही को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा; चीता बाइक के शीशे भी तोड़े

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 09:33 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में बिसोखर रोड पर एक महिला को कार से टक्कर मारने की सूचना पर पहुंचे सिपाही जयवीर सिंह के साथ आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने एक आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद के मोदीनगर में कार चालक ने महिला को टक्कर मारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में बिसाेखर रोड पर सोमवार रात महिला को कार से टक्कर मारने की सूचना पर पहुंचे सिपाही जयवीर सिंह के साथ आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। पुलिस की चीता बाइक के शीशे तोड़ दिए। आरोपी शराब के नशे में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एक आरोपी को पकड़ा। दो फरार हो गए। आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं। घटना के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सिपाही से मारपीट की बात को पुलिस गलत बता रही है।

    67157787

    घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। जागरण

    मोदीनगर में बिसोखर रोड पर सोमवार को पैठ लगी थी। यहां मोदीनगर की सुचेतापुरी कॉलोनी की निर्मला बंसल सब्जी बेच रही थी। इस बीच एक कार आई और निर्मला को टक्कर मार दी। वहीं, पर पुलिस की चीता बाइक पर सिपाही जयवीर सिंह गश्त कर रहे थे। महिला की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और कार से आरोपियों को बाहर निकाला। आरोपियों ने निकलते ही उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

    इसके बाद सिपाही ने एक आरोपी को पकड़ा और गोविंदपुरी चौकी पर ले जाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी बीच आरोपियों ने सिपाही जयवीर सिंह को पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों से उन्हें बुरी तरह पीटा। किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।

    67157544

    इसी कार में थे तीनों आरोपित। जागरण

    सिपाही से मारपीट की सूचना पर एसीपी व एसएचओ मोदीनगर टीम के साथ दौड़े। मौके पर जब भारी पुलिस पहुंचा तो दो आरोपित वहां से भाग निकले। एक को पकड़कर पुलिस गोविंदपुरी पुलिस चौकी ले आई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग काे लेकर हिंदू युवा वाहिनी से नीरज शर्मा व बजरंग दल से मधुर नेहरा अपनी टीम के साथ गाेविंदपुरी पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस तरह सरेराह घटना बर्दाश्त से बाहर है। इनपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

    महिला की तहरीर पर केस, सिपाही से मारपीट का नहीं जिक्र

    घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिपाही के साथ आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट की। आरोपी पुलिस को लेकर गाली-गलौज भी कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपियों के पक्ष में मौके पर गांव से उनके समाज के लोग एकट्ठा होने लगे थे। ऐसे में माहौल बिगड़ने की भी आशंका थी। लेकिन पुलिस अधिकारी विभाग की बदनामी को लेकर इसे दबाने में लगे हैं।

    67157550

    इसी पुलिस चीता बाइक के तोड़े गए शीशे। जागरण

    महिला की शिकायत पर तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया। एफआईआर में सिपाही से मारपीट का जिक्र तक नहीं है। जबकि महिला ने खुद पुलिस को बताया कि सिपाही के साथ भी लात-घूसों से मारपीट की गई थी।

    निर्मला की शिकायत पर बिसोखर के उमर सैफी, अब्दुल समद व फिरोज पर केस दर्ज किया गया है। अब्दुल समद को पकड़ लिया है। जयवीर से मारपीट की बात पूरी तरह गलत है। जयवीर ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपित को पकड़ा। - अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर