गाजियाबाद में कार सवार नाबालिग ने स्कूटी में मारी टक्कर, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी घायल
गाजियाबाद में एक नाबालिग कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी घायल हो गए। यह घटना गाजियाबाद शहर में हुई, जहां नाबालि ...और पढ़ें
-1766537972583.webp)
पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास स्कूटी से साथी के साथ जा रहे रक्षा मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार नाबालिग चला रहा था। उनके साथी ने आरोपित नाबालिग चालक व उसके साथ कार में बैठी किशोरी को पकड़ लिया। आरोपित के पिता ने उपचार में आने वाले खर्च का आश्वासन दिया तो उन्होंने कार्रवाई नहीं की। अब इलाज का खर्च नहीं देने पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजेंद्र नगर निवासी चंद्र भानू चौधरी रक्षा मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर हैं। वह छह दिसंबर को अपने दोस्त अभिषेक कुमार के साथ स्कूटी से मोहन नगर जा रहे थे। जब वह हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सामने पहुंचे तो पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में वह स्कूटी से उछल कर दूर जा गिरे और बेहोश हो गए।
इस दौरान स्कूटी भी काफी दूर तक घिसटी। अभिषेक घटना में बाल-बाल बच गए। अभिषेक ने लोगों की मदद से कार चालक को पकड़ लिया। चालक नाबालिग था और वह कार में अपनी दोस्त नाबालिग के साथ ही जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर आरोपित के पिता पहुंचे और उन्होंने इलाज में आने वाला खर्च देने का आश्वासन दिया।
इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की। कुछ रकम उन्होंने अस्पताल में जमा भी की। अधिक चोट आने के कारण उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर किया गया तो खर्च अधिक आया और आरोपित के पिता ने खर्च देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। कार्यवाहक एसीपी साहिबाबाद अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।