Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शहीद प्यारेलाल को दी श्रद्धांजलि

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2011 07:59 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    गाजियाबाद, जासंकें : शहीद प्यारे लाल जन विकास परिषद के तत्वावधान में शहीद प्यारेलाल शर्मा की 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा मालीवाड़ा चौक पर आयोजित की गई। इस अवसर पर चिकित्सकों, साहित्यकारों, व्यापारियों एवं प्रबुद्ध वर्ग ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर ने कहा कि कुछ लोगों ने मजदूरों, किसानों व भूमिहीन वर्ग के मसीहा को हमारे बीच से हमेशा-हमेशा के लिए हमसे छीन लिया। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव है जब हम उनके बताए मार्गो पर चलें।

    रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि जन-जन के नायक प्यारे लाल शर्मा ने अपने घर परिवार की परवाह न करते हुए अपना सारा जीवन मजदूरों, किसानों, भूमिहीन एवं मजदूरों के हितों की लड़ाई में लगाई। प्रशासन व सरकार से उनकी समस्याओं का समाधान भी कराया। प्यारे लाल के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालना सूरज को दिए दिखाने जैसे होगा। सभा के दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, पवन शर्मा, पूर्व विधायक मंगलसेन कोरी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद, पूर्व पार्षद बलभद्र झा, मनोज कोरी, सुनील गुप्ता, पार्षद राजेंद्र तितोरिया, बबली नागर, ओमदत्त शर्मा, राशिद मलिक व राजपाल सक्सेना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर