Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मह‍िला ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की सास की हत्‍या, आपत्ति‍जनक स्‍थि‍त‍ि में पकड़े जाने पर उठाया कदम

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:20 PM (IST)

    फ‍िरोजाबाद के मक्‍खनपुर में दो महीने पहले वृद्धा की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है। इस मामले में पुल‍िस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार क‍िया है। कॉल डिटेल और ऑडियो से पुलिस को अहम साक्ष्य मिले जिसके आधार पर दोनों को जेल भेजा गया। बता दें पर‍िजनों ने स्वाभाविक मौत मानकर पोस्टमार्टम नहीं कराया था।

    Hero Image
    मह‍िला ने अपनी सास की कर दी हत्‍या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मक्खनपुर (फिरोजाबाद)। फ‍िरोजाबाद के मक्‍खनपुर में दो महीने पहले वृद्धा की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है। इस मामले में पुल‍िस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार क‍िया है। कॉल डिटेल और ऑडियो से पुलिस को अहम साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर दोनों को जेल भेजा गया। बता दें, पर‍िजनों ने स्वाभाविक मौत मानकर पोस्टमार्टम नहीं कराया था। आईजी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगला तुरकिया निवासी किरण देवी का 14 जनवरी की सुबह घर में शव मिला था। स्वजन ने स्वाभाविक मृत्यु मानकर पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में पति विनोद को बहू प्रियंका की गतिविधि संदिग्ध लगी। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में आईजी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

    जांच में सामने आया सच

    जांच के दौरान पुलिस को प्रियंका के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि उसके नगला चौकिया निवासी आदित्य से प्रेम संबंध थे। जिसके आधार पर प्रियंका को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने आदित्य के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि सास किरन ने घटना वाली रात दोनों को साथ में देख लिया था। घरवालों को उनके अवैध संबंध के बारे में न बता दें, इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी थी।

    मह‍िला और उसके प्रेमी को भेजा जेल

    पुल‍िस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को बहू प्रियंका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। विवेचना जारी है।

    शि‍कोहाबाद में दंपती हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी का फुटेज किया जारी

    शिकोहाबाद के दंपती हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की गई है, ताकि आरोपित के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित छह घंटे तक जिले में रहा। अगले दिन सुबह किसी वाहन से आगरा के खंदारी चौराहे तक गया है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में कई दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच

    यह भी पढ़ें: मुस्‍कान की हत्‍या कर जंगल में दफना द‍िया शव, मेरठ हत्‍याकांड के बाद बदायूं में खौफनाक वारदात

    comedy show banner
    comedy show banner