Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ‍िरोजाबाद में बसी 34 अवैध कालोनियां पर चल रहा बुलडोजर, कॉलोनाइजरों की उड़ गई नींद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में विकास प्राधिकरण की सख्ती के बावजूद 34 अवैध कॉलोनियां बन गईं। बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की जा रही थी। इन अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है। पिछले आठ महीनों में ये कॉलोनियां चिह्नित की गईं। प्राधिकरण कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर रहा है और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    शिकोहाबाद में बस गईं 34 अवैध कॉलोनियां, चल रहा बुलडोजर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) की सख्ती के बाद भी शिकोहाबाद में सिक्सलेन सहित विभिन्न क्षेत्रों में 34 अवैध कालोनियां बस गई हैं। इनमें कालोनाइजरों द्वारा बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग कराई जा रही थी। इन अवैध कालोनियों का विप्रा का निरंतर बुलडोजर गरज रहा है, जिससे कॉलोनाइजरों की नींद उड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में विप्रा का गठन होने के बाद भी टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद से सिरसागंज तक अवैध कालोनियों का जाल बिछता जा रहा है।

    शिकोहाबाद क्षेत्र में पिछले आठ माह में ऐसी 34 अवैध कालोनियां चिह्नित की गई हैं। यह अवैध कालोनियां बालाजी मंदिर, जेएस विवि, मैनपुरी रोड, एटा रोड, भगवंत वाला बाग, दखिनारा, एफसीआइ गोदाम के निकट, टीचर्स कालोनी, एएसएमटी कालेज के निकट, जसलई, खेड़ा मुहल्ला, किशन नगर, माधौगंज क्षेत्र में विकसित की गई हैं। जबकि प्लाटिंग करने के लिए विप्रा से नक्शा तक पास नहीं कराया गया। ऐसे कालोनाइजरों को विप्रा द्वारा निरंतर नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

    विप्रा उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद प्रभारी सचिव द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद भी प्लाटिंग कर रहे हैं, ऐसी अवैध कालोनियों के विरुद्ध निरंतर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी चल रही है। वहीं कुछ कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी हो चुके हैं। इससे आने वाले दिनों में अवशेष कालोनियों पर बुलडोजर गरजना तय है।

    ये हैं जिम्मेदार

    विप्रा सीमा में टूंडला से सिरसागंज तक अवैध कालोनी, व्यवसायिक कांपलेक्स बनने के लिए विभागीय अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार हैं। विप्रा सीमा में बसने वाली कालोनियों की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित सहायक अभियंता और अवर अभियंता की होती है। जब तक कालोनाइजर अवैध कालोनियां तैयार नहीं कर लेते, तब तक विप्रा के अधिकारी नोटिस और समन के नाम पर अंदरखाने खेल करते रहते हैं।

    शासन की स्पष्ट मंशा है कि जिले में किसी प्रकार का अनियोजित विकास नहीं होने दिया जाएगा। शिकोहाबाद क्षेत्र में ऐसी डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। अवैध कालोनियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलता रहेगा। - ऋषि राज, विप्रा उपाध्यक्ष

    यह भी पढ़ें- आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध न‍िर्माण पर चला बुलडोजर, HC में अवमानना याचिका के बाद ADA ने की कार्रवाई