Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध न‍िर्माण पर चला बुलडोजर, HC में अवमानना याचिका के बाद ADA ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद एडीए ने कार्रवाई की। फाउंड्री नगर में एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। याचिकाकर्ता अजय कुमार ने एडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।

    Hero Image
    अवमानना याचिका के बाद एडीए ने तोड़ा अवैध निर्माण।

    जागरण संवाददाता, आगरा। यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद एडीए ने बुधवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। फाउंड्री नगर में चहारदीवारी के अंदर बने कमरे व दीवार को प्रवर्तन दल ने जेसीबी से तोड़ दिया। वादी ने एडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला फाउंड्री नगर के संजीव नगर, शोभा नगर स्थित तिवारी बाबा मंदिर के सामने का है। यह क्षेत्र एडीए के छत्ता वार्ड में आता है। विनय प्रताप सिंह द्वारा यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने पर संजीव नगर के अजय कुमार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में पिछले वर्ष जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने वाद में प्रदेश सरकार, डीएम, नगर निगम, एडीए, सिंचाई विभाग व विनय कुमार को प्रतिवादी बनाया था।

    याचिका में यमुना के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने व अवैध निर्माण रुकवाने की मांग याचिका में की थी। नोटिस जारी होने पर एडीए ने हलफनामा दाखिल कर अतिक्रमण की बात स्वीकारी थी और अवैध निर्माण करने वाले को नोटिस जारी किया था।

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिसंबर में एडीए को कार्रवाई के निर्देश देते हुए याचिका निस्तारित कर दी थी। एडीए द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वादी अजय कुमार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जुलाई में अवमानना याचिका दायर की थी। एडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किए जाने का हलफनामा दाखिल किया था। वादी अजय कुमार ने बताया कि डूब क्षेत्र में हो रही जमीन की चहारदीवारी को एडीए ने हाथ भी नहीं लगाया। उसे भी तोड़ना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें- Taj Mahal Update: ताजमहल से जुड़ी ये सच्चाई आपके उड़ा देगी होश, धीरे-धीरे निकल रहे हैं पत्थर