Firozabad News: डीजे बॉक्स के नीचे दबकर मासूम की दर्दनाक मौत, छह दिन बाद सेलिब्रेट होना था पहला बर्थडे
फिरोजाबाद के जसराना में एक हृदयविदारक घटना घटी जिसमें एक नौ महीने के बच्चे शौर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। डीजे बॉक्स ले जा रहे युवकों की बाइक से बॉक्स गिरने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार बच्चे का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था लेकिन खुशियां मातम में बदल गईं।

संवाद सूत्र, जसराना (फिरोजाबाद)। पहले जन्मदिन से छह दिन पहले घर के सामने खेल रहे मासूम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। डीजे बॉक्स और सामान लेकर जा रहे युवकों की बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरे बॉक्स के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्वजन उसे एक से दूसरे अस्पताल लेकर भागते रहे। जब ट्रामा सेंटर में पहुंच तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
गांव नगला मनी निवासी हरजीत नोएडा में परिवार सहित रहते हैं। वहीं प्राइवेट नौकरी करते हैं। ढाई माह पहले उनकी पत्नी मुस्कान नौ माह के बेटे शौर्य को लेकर मायके दयापुर गांव आई थीं। बुधवार शाम सात बजे शौर्य घर के सामने खेल रहा था। ननिहाल के लोग भी पास में ही थे। तभी एक बाइक पर गांव के मोहन और टीटू निवासी डीजे का साउंड बॉक्स लेकर निकले। उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। डीजे का बॉक्स शौर्य के ऊपर गिरा। उसकी चीख सुनकर स्वजन दौड़े। उसे पहले जसराना के निजी अस्पताल ले गए वहां से शिकोहाबाद और अंत में ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों के मृत घोषित करने पर स्वजन बिलखने लगे। इकलौते बेटे की मृत्यु मां मुस्कान अचेत हो गई। इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
17 को था जन्मदिन, स्वजन कर रहे थे तैयारी
शौर्य की मृत्यु से स्वजन गम में डूबे हुए हैं। बाबा दयाशंकर ने बताया कि नाती का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का कार्यक्रम था। बहू को बता दिया गया था ताकि वह मायके से ससुराल आने की तैयारी कर ले। एक-दो दिन में पूरा परिवार गांव आता, लेकिन क्या पता था कि छह दिन पहले ही यह दिन देखना पड़ेगा। नाना ने बताया कि जिनके कार्यक्रम में बाइक सवार डीजे बाक्स लेकर जा रहे थे। उन लोगों ने बच्चे की मृत्यु की जानकारी होने के बाद डीजे बजाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।