फिरोजाबाद में 71 लाख के सब्सिडी घोटाले में बैंक शाखा प्रबंधक सहित छह पर FIR, डीएम ने कराई थी जांच
फ़िरोज़ाबाद में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 71 लाख रुपये की सब्सिडी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। डीएम के आदेश पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक और फील्ड मैनेजर समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर 20 लाभार्थियों की सब्सिडी की राशि फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दी जिसकी जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) में 71 लाख के सब्सिडी घोटाले में डीएम के आदेश पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, फील्ड मैनेजर सहित छह लोगों के विरुद्ध बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है। उद्योग विभाग के एक सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सहित प्राइवेट कर्मचारी को भी नामजद किया गया है। युवाओं को स्वरोजागार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार एमवाईएसवाई योजना संचालित कर रही है। इसमें नई इकाइयां स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 25 लाख तक ऋण दिलाया जाता है। इसमें दो वर्ष के बाद 25 प्रतिशत सब्सिडी लाभार्थी के खाते में भेजने का प्रविधान है।
यूको बैंक शाखा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 16 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत किए। शाखा प्रबंधक द्वारा उपलब्ध कराए दो फर्जी खाते में इन 20 लाभार्थियों की 71.50 लाख सब्सिडी भेज दी गई। यह दोनों खाते भी बैंक प्रबंधक द्वारा उद्योग विभाग को उपलब्ध कराए गए थे। उपायुक्त उद्योग संध्या ने सब्सिडी की धनराशि लाभार्थियों के खाते में न पहुंचने पर डीएम से लिखित शिकायत की थी। डीएम रमेश रंजन ने मामले की जांच के लिए एडीएम विशु राजा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त उद्योग गणेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है। थाना उत्तर इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रवेंद्र कर्दम, तत्कालीन फील्ड आफिसर धीरेंद्र प्रताप सिंह, बैंक के रिकवरी एजेंट सौरभ गुप्ता, उसके साथी दीपांशु तिवारी, उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक राजेश कुमार सक्सेना और प्राइवेट कर्मचारी राजेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।