Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: फर्जी कागजात से ट्रैक्टर बेचने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, सात के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:56 AM (IST)

    फिरोजाबाद में किसानों से ट्रैक्टरों की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें मथुरा का एक गैंग शामिल है। पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी करके एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बरामद किए हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसानों को किराए पर ट्रैक्टर लगवाने का झांसा देकर उनके ट्रैक्टरों को फर्जी कागजात के सहारे बेच दिया जाता था।

    Hero Image
    किसानों से ठगी में मथुरा का गैंग शामिल, सात पर प्राथमिकी।

    संस, जागरण.शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। किसानों से ट्रैक्टर ठगी में मथुरा का गैंग भी शामिल है, जो फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बाजार में बेच रहा था। एक किसान ने छाता एवं अन्य क्षेत्र में रहने वाले सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने मथुरा, मुरादाबाद और संभल सहित कई जिलों में दबिशें देकर अब तक एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस बुधवार को मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों से उनके ट्रैक्टर हाईवे निर्माण एवं मथुरा नगर निगम में किराए पर लगवाने के नाम पर कुछ शातिरों ने ठगी कर ली। एक-दो महीने 20-25 हजार रुपये किराए देकर उनके टालते रहे और उनके ट्रैक्टर बाजार में बेच दिए गए। इस संबंध में शनिवार को नसीरपुर क्षेत्र के गांव पुनच्छा निवासी हरिओम की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो बड़ा खेल सामने आया।

    ट्रैक्टरों की बरामदगी को मथुरा, मुरादाबाद, संभल सहित कई जिलों में दबिशें

    लगभग 200 से ट्रैक्टर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर प्रदेश के कई जिलों में बेचे जाने का अनुमान है। मंगलवार को नसीरपुर क्षेत्र के गांव धनपुरा निवासी संजय यादव ने मथुरा के छाता एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले रामू, मुकेश पंडित, भूदेव, सत्यदेव, दाऊजी, देवकीनंदन और लेखराज पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि ये लोग किसानों के ट्रैक्टर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का कार्य करते थे।

    इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि अभी तक एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर चार टीमों ने बरामद कर लिये हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।