UP Electricity फिरोजाबाद में बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल 20 घंटे की जगह सिर्फ 12 घंटे मिल रही बिजली। ऊर्जा मंत्री की चेतावनी के बाद भी विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 नगरीय क्षेत्रों को 20 और मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए लेकिन लाइन फाल्ट और लोड अधिक होने के कारण कटौती की जा रही है।
संवाद सूत्र, टूंडला (फिरोजाबाद)। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली ने भी आंख दिखाना शुरू कर दिया है। नगर में 20 घंटे की जगह बमुश्किल 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इससे गर्मी में लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गर्मी शुरू होने से पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि गर्मी में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। कहीं ट्रांसफारमर फुंकने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 18, नगरीय क्षेत्रों को 20 और मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।
ऊर्जा मंत्री की सख्ती के बाद भी विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। इसकी वजह से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। दिन ही नहीं रात के समय में भी बिजली कटौती होने से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है।
सोमवार रात 12 बजे से लेकर मंगलवार शाम छह बजे तक बमुश्किल छह घंटे ही बिजली मिल सकी। दिन भर बिजली न आने के कारण दुकानदार तेज धूप में पसीने से तर बतर हो गए। वहीं घरों में बच्चों का भी हाल बेहाल रहा।
एसडीओ दुष्यंत कुमार ने बताया कि ट्रांसमिशन (सप्लाई चेंज) की वजह से यह समस्या आ रही है। पहले ट्रिपिंग होने पर एत्मादपुर से अपने आप लाइन चालू कर देते थे, लेकिन अब वहां जेई को भेजकर साइन करने पड़ते हैं। उसके बाद लाइन चालू होती है। एत्मादपुर आने-जाने में भी समय लगता है।
रसूलपुर क्षेत्र में आज 10 घंटे बंद रहेगी बिजली
विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को रसूलपुर विद्युत सबस्टेशन पर वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) के पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा। इस दौरान सबस्टेशन से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में 10 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। रसूलपुर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सबस्टेशन पर सुबह आठ बजे से वीसीबी पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जो शाम छह बजे तक पूरा हो सकेगा।
इस दौरान नया रसूलपुर, पुराना रसूलपुर, गालिब नगर, हाजीपुरा, नालबंद सहित एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय से कार्य पूरा करने का आह्वान किया है।
इसे भी पढ़ें : Free Bijli: यूपी के लोगों का बिजली बिल होगा आधा! सरकार दे रही 1.8 लाख की सब्सिडी; बस ये काम करना होगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।