UP Police Encounter: जंगल में फिरोजाबाद पुलिस की मुठभेड़, इनामी बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
फिरोजाबाद पुलिस और 10 हजार के इनामी बदमाश संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चोवा के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ टापा खुर्द के जंगल में हुई जहां बदमाश छिपा हुआ था। पुलिस से घिरने पर उसने फायरिंग की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर चोरी मारपीट और गैंगस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी गैंगस्टर संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चोवा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। वह टापा खुर्द के जंगल में छिपा था। तभी पुलिस ने घेरेबंदी की। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर गोली लगी और लहुलुहान होकर गिर पड़ा। तलाशी में उसके पास तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। उस पर चोरी, मारपीट और गैंग्स्टर समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
पुलिस को जंगल में छिपे होने की मिली थी सूचना
थाना उत्तर पुलिस टीम को मंगलवार रात एक बजे सूचना मिली कि वांछित गैंगस्टर कुलदीप उर्फ चोवा निवासी चिरगंवा जलेसर, जिला एटा टापा खुर्द के जंगल में छिपा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर दबिश दी गई तो उसने ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अभिरक्षा में घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।