JS University Case: फिरोजाबाद कोर्ट में पेश हुए सुकेश यादव और नंदन मिश्रा, पुलिस रिमांड पर सुनवाई
Firozabad News In Hindi फिरोजाबाद की सीजीएम कोर्ट में फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सुकेश यादव और कुलसचिव नंदन मिश्रा को जयपुर पुलिस ने पेश किया। शिकोहाबाद थाने में इनके खिलाफ फर्जी डिग्री जारी करने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को सात दिन की डिमांड पर लेने के लिए अर्जी लगाई है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News: फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सुकेश यादव और कुलसचिव नंदन मिश्रा को जयपुर पुलिस में फिरोजाबाद के सीजीएम कोर्ट में पेश किया। इन दोनों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में फर्जी डिग्री जारी करने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को सात दिन की डिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने अर्जी लगाई है। अभी सुनवाई चल रही है। शाम तक निर्णय आएगा।
बता दें कि न्यायालय ने थाना पुलिस की याचिका पर 10 दिन पहले बी वारंट जारी किया था। जिस पर जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को 21 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई थी। इसके बाद थाना पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगते हुए न्यायालय में याचिका दाखिल की। जिस पर न्यायालय ने दोनों आरोपितों को 28 अप्रैल को पेश होने के निर्देश दिए।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी है। पुलिस रिमांड पर लेने का हर संभव प्रयास करेगी। शिकोहाबाद थाने में दर्ज मामले में आरोपितों से पूछताछ जरूरी है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।