Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्या सुनाते समय SSP ने टोका तो भड़का फौजी, दोनों में जमकर हुई तकरार; हाथापाई तक आई नौबत

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:11 PM (IST)

    IPS Saurabh Dixit फिरोजाबाद में जनसुनवाई के दौरान एक फौजी और एसएसपी के बीच तीखी बहस हो गई। फौजी अपनी समस्या जोर-जोर से बता रहा था जिस पर एसएसपी ने उसे शांत रहने को कहा। इस पर सैनिक भड़क गया और दोनों में तकरार हो गई। फौजी हाथापाई पर उतारू हो गया हालांकि बाद में उसने लिखित में माफी भी मांगी है।

    Hero Image
    SSP फिरोजाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों समस्याओं को सुना गया।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जनसुनवाई के दौरान समस्या बताने के तरीके पर एसएसपी ने टोका तो फौजी भड़क गया। वह जोर-जोर से बोलने लगा। इस पर दोनों में तकरार हो गई। आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे और फौजी को शांत कराया। बाद में फौजी लिखित में माफी मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार सुबह 10.30 बजे की है। पिछले दिनों अवकाश पर घर लौटा हिमायूंनगर का रहने वाला फौजी एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचा। एसएसपी सौरभ दीक्षित अपने कक्ष में समस्याएं सुन रहे थे।

    फौजी ने बताया कि दो साल से जमीन को चचेरे साले से विवाद चल रहा है। पिछली बार पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह पैसे लौटाने को तैयार नहीं है। उससे कई लाख रुपये लेना है। दक्षिण थाने में इसको लेकर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। समस्या बताते-बताते फौजी उग्र हो गया और जोर से बोलना शुरू कर दिया। इसको लेकर एसएसपी ने उसे आराम से बात करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसके बाद एसएसपी और फौजी में तकरार हो गई। कार्यालय से आ रही आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे और फौजी को शांत कराने का प्रयास किया तो वह हाथापाई की कोशिश करने लगा।

    ट्रैक्टर चालक से महीनेदारी मांगने वाला दारोगा और कांस्टेबल निलंबित

    ट्रैक्टर चालक से महीनेदारी मांगने के आरोप में यातायात पुलिस में तैनात दारोगा और सिपाही को एसएसपी ने बुधवार को निलंबित कर दिया। इस मामले का वीडियो मंगलवार को प्रसारित हुआ था। यातायात पुलिस के पास दो गाड़ियां हैं। एक पर यातायात निरीक्षक हेमेंद्र सिंह हमराहियों के साथ भ्रमण करते हैं जबकि दूसरी गाड़ी पर अन्य दारोगा और यातायात पुलिस कर्मी। दूसरी गाड़ी पर तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रदत्त गौतम का ट्रैक्टर चालक से महीनेदारी मांगने का वीडियो प्रसारित हुआ था।

    वीडियो में हेड कांस्टेबल ने चालक से गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी कि यदि सड़क पर माल लाद कर चलना है तो महीनेदारी देनी पड़ेगी। वह 1500 रुपये मांग रहे थे। चालक ने रुपये देने से मना करते हुए एसएसपी से शिकायत करने की बात कही तो हेड कांस्टेबल का कहना था कि वह एसएसपी की कृपा से ही यातायात पुलिस में तैनात हैं।

    वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने दारोगा पूरन गौतम और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एसएसनी ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। दोनों की विभागीय जांच भी कराई जा रही है। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: संभल में घर के अंदर दिखा बिजली का खंभा, डीएम ने तुरंत चलवा दिया बुलडोजर; उपद्रवियों पर कार्रवाई जारी