By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:51 PM (IST)
फिरोजाबाद के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग संविदा पर 21 भर्तियां करेगा। फिजीशियन ईएमओ और चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए एमबीबीएस के साथ अनुभव जरूरी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होगी जो 14 जुलाई को विकास भवन में होगी। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी की वजह मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पाता है। इस कमी को दूर करने के लिए विभाग जल्द ही 21 पदों पर संविदा पर भर्ती करने जा रहा है। इसके तहत फिजीशियन, ईएमओ और चिकित्सा अधिकारी के पद हैं, जिसके लिए अलग-अलग अर्हता निर्धारित हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रिक्त चिकित्सकों के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से संविदा पर भर्ती की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा, जसराना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुरा में फिजीशियन के तीन पदों पर भर्ती होगी। इसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में चिकित्साधिकारी सामान्य फिजीशियन, जिला चिकित्सालय में ईएमओ के दो पद और दम्मालनगर रुकनपुरा, गांधीनगर व नगरीय आयुष्मान मंदिर में चिकित्साधिकारी के नौ पदों समेत कुल 21 पदों पर भर्ती होनी है।
हर पद के लिए अलग-अलग अर्हता है, जिसमें एमबीबीएस के साथ अनुभव भी जरूरी है। 14 जुलाई को विकास भवन सभागार में इसके लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी।
सीएमओ डॉ. राम बदन राम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत चिकित्सकों के रिक्त 21 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से संविदा पर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।