Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली, साथी फरार

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस को सूचना मिली कि छिछामई नहर पुलिया पर दो लुटेरे मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुरजीत उर्फ सीटू नामक एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी अजय भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है। सुरजीत पर पहले से ही धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    UP Police Encounter: फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली, साथी फरार

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। लूट की वारदात की अंजाम देने की फिराक में छीछामई नहर पुलिया के मौजूद बदमाशों की रविवार रात एक बजे पुलिस ने घेरेबंदी की। बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन बाइक फिसल गई। पुलिस उनकी तरफ बढ़ी तो फायरिंग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। ट्रामा सेंटर में प्राथमिकी उपचार के बाद उसे साोमवार शाम को जेल भेज दिया।

    सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से दो बदमाश छीछामई नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। वे किसी लूट की घटना की फिराक में हैं। इस पर इंस्पेक्टर अनुज राणा और सर्विलासं प्रभारी एसआइ अमित तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों की घेरेबंदी की।

    पुलिस देखते ही बदमाश भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई। गिरने के बाद बदमाशों ने पकड़ने जाने के डर से फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह लहूलुहान हो गया। वहीं उसका साथी भाग निकला।

    सीओ ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सुरजीत उर्फ सीटू निवासी नगला कन्हाई, खैरगढ़ है। उसके पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका साथी अजय निवासी फतेहपुर, शिकोहाबाद भाग निकला है।

    पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। उस पर टूंडला थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना समेत अन्य धारा में केस दर्ज है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।