Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: फिरोजाबाद में FDA का गरजा बुलडोजर... तीन अवैध कॉलोनियां तोड़ीं, दोबारा से बसाने पर दे डाली चेतावनी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:02 PM (IST)

    फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण ने टूंडला में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। शगुन वाटिका कॉलोनी सरदार जीत सिंह द्वारा थाने के निकट और जसवीर यादव राजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों को तोड़ा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण टीम, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) ने सोमवार को टूंडला में तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कॉलाेनीवासियों में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस फोर्स तैनात होने के कारण कोई विरोध नहीं कर सका।

    फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ऋषि राज के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की टीम पुलिस फोर्स के साथ सबसे टूंडली रोड स्थित शगुन वाटिका कॉलोनी पहुंची। वहां मुख्य द्वार, एक मकान, प्लॉटों की नींव को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कॉलोनी में खंबे लगाकर विद्युतीकरण भी कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने कॉलोनी की बिजली कटवाई

    विकास प्राधिकरण सचिव ने बिजली विभाग के एसडीओ को मौके पर बुलाकर कॉलोनी की बिजली कटवाई। इसके बाद खंभे भी उखड़वा दिए। कॉलोनी के गेट पर बने हुए कक्ष को भी तोड़ दिया। सचिव ने बताया कि शगुन वाटिका के साथ ही एमपी रोड पर सरदार जीत सिंह द्वारा थाने के निकट 10 हजार वर्गमीटर, तहसील के निकट मौजा अलावलपुर में जसवीर यादव, राजन यादव व प्रदीप सिंह द्वारा तहसील के निकट 5400 वर्गमीटर में कराई जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया है।

    विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर चलती जारी रहेगी। उन्होंने आह्वान किया है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बस रहीं कॉलोनी में प्लाट न खरीदे। टीम में जेई राकेश तोमर, धनेश कुमार, एचपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

    अवैध कॉलोनी में कैसे हुआ विद्युतीकरण

    विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कॉलोनियों में ही नियमानुसार विद्युतीकरण कराया जा सकता है, लेकिन शगुन वाटिका अवैध रूप से बसाई जा रही थी। उसमें बिजली के खंभे लगाकर विद्युतीकरण कराया गया था। एसडीओ दुष्यंत कुमार का कहना है कि बिना नक्शा पास कॉलोनी में किसके आदेश पर विद्युतीकरण कराया गया, इसकी जांच कराई जाएगी। प्राधिकरण सचिव का कहना है कि वह एक्सईएन को पत्र भेजकर इस मामले की शिकायत करेंगे।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में 5 कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, छत-दीवारें टूटीं; आगामी सप्ताह भर में कई और अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी